
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप तेज रफ्तार बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया। हादसे में बाइक चालक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 के स्टाफ ने सिविल अस्पताल ब्यावरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित ग्राम परसुलिया जोड़ के समीप बाइक चालक पीछे से हार्वेस्टर में घुस गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक की पहचान 30 वर्षीय दशरथ पुत्र बापूलाल गुर्जर निवासी अमरपुरा थाना मलावर के रुप में हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही घायल युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव