कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर दुखद हादसा सामने आया है। बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित रॉयल एलीना हॉस्टल की छठी मंजिल से शुक्रवार रात एक छात्रा नीचे गिर गई। छात्रा की पहचान प्राची चौधरी (19) निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो पिछले दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। हॉस्टल इंचार्ज अमरप्रीत सिंह ने बताया कि रात में अचानक छात्रा नीचे गिर गई। गंभीर अवस्था में उसे पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला सीढ़ियों से फिसलकर गिरने का लग रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं। फिलहाल, छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। घटना के बाद हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों में दहशत का माहौल है।
You may also like
Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में 4100+ पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू, 12वीं पास घर बैठे यूं भरें फॉर्म
जयपुर के SMS अस्पताल में रुह कंपाने वाला हादसाः 8 की दर्दनाक मौत, मौके पर CM
job news 2025: टीजीटी टीचर के पदों पर निकली इस भर्ती के लिए कर सकते हैं आप भी आवेदन
भारत की 5 जेलें जहां घूमने का है अनोखा अनुभव
सोनम वांगचुक की रिहाई आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पत्नी ने दायर की थी याचिका