Next Story
Newszop

धर्मनगरी हरिद्वार में लग्जरी कार से 110 किलो गौमांस बरामद, एक गिरफ्तार

Send Push
image

हरिद्वार । धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ती गौकशी की घटनाओं के बीच ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में गौमांस और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने गौकशी के मामलों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर ज्वालापुर पुलिस ने संदिग्ध वाहनाें का संघन चैंकिंग अभियान चलाया। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सराय रोड पर उज्ज्वल आईटीआई के पास एक व्यक्ति सफेद रंग की इको स्पोर्ट कार में गौमांस भरकर लाया है।

सूचना पर जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तभी उक्त व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा, जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर पकड़ लिया। तलाशी में कार से 110 किलो ग्राम गौमांस व उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम रिफाकत पुत्र आबाद निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली रुड़की बताया। आरोपित ने बताया कि उसने धनपुरा गांव के जंगलों में गौकशी की थी, जिसको बेचने के लिए वह ज्वालापुर लाया था। आरोपित का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

Loving Newspoint? Download the app now