महुआः बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने महुआ मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। तेज प्रताप यादव ने कहा कि मैं महुआ में मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आया था। हमने चुनाव में वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे। मैं जो वादा करता हूं वे निभाता हूं। पार्टी और परिवार से निकल जाने के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे तेज प्रताप यादव ने महुआ पहुंचते ही हरे रंग की टोपी और सिर पर मुरेठा बांधकर रोड शो भी किया।
तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के झंडे से किया किनारा
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के झंडा और बैनर का इस्तेमाल नहीं किया। दरअसल वह खुद का एक संगठित टीम चला रहे हैं जिसका नाम है तेज प्रताप यादव टीम। इस दौरे के दौरान तेज प्रताप टीम का झंडा देखा गया। पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद वह आरजेडी का झंडा और बैनर का इस्तेमाल उन्होंने नहीं किया।
तेज प्रताप ने महुआ से चुनाव लड़ने का दिया संकेत
चुनाव किस पार्टी से लड़ेंगे इस सवाल को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह आने वाला वक्त बतलाएगा कि किस पार्टी से चुनाव लड़ा जाएगा लेकिन टीम तेज प्रताप यादव का झंडा लगाकर घूमने को लेकर कहा कि यह सब जानते हैं तेज प्रताप टीम के बारे में। क्या वह महुआ से चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि जनता मांग करेगी तो चुनाव लड़ना ही पड़ेगा।
जिस अंदाज में तेज प्रताप यादव ने अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ का दौरा किया है और जिस तरीके से लोगों का रिएक्शन मिला है। इससे यह साफ हो गया है कि तेज प्रताप यादव अब महुआ से ही चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। वह भले ही खुल कर नहीं बोले लेकिन उन्होंने इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया है। तेज प्रताप के सामने उनके समर्थक महुआ का विधायक कैसा हो.. तेज प्रताप यादव जैसा हो के नारे लगा रहे थे।
तेजस्वी यादव के करीबी मुकेश रोशन हैं महुआ से विधायक
महुआ का दौरा कर कर तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव के करीबी विधायक मुकेश रोशन को बड़ी टेंशन दे दिया है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने अपने वादे के मुताबिक महुआ विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज देने का काम किया है और नया दावा किया है कि अगर नई सरकार बनती है तो एक इंजीनियरिंग कॉलेज भी महुआ को दिया जाएगा।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही महुआ विधानसभा क्षेत्र से तेज प्रताप यादव ने चुनाव लड़ने का संकेत दिया था तो तेजस्वी यादव के करीबी विधायक मुकेश रोशन फूट-फूट कर रोने लगे थे। उन्होंने अब तो महुआ का दौरा भी करना शुरू कर दिया है और यह भी कह रहे हैं कि अगर महुआ की जनता चाहेगी तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा।
You may also like
जब पत्नी पर लगे हत्या का इल्ज़ाम-ब्लॉग
क्या है बुड़ैल जेल ब्रेक की अनसुनी कहानी? जानें चार कैदियों की चौंकाने वाली योजना!
बच्चों की स्कूल फीस भरना बन जाएगा माता-पिता के लिए आर्थिक संकट, नर्सरी क्लास फीस के लिए भरनी होंगी EMI
सावन के पहले दिन काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में उमड़े श्रद्धालु
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन