पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन इलाके से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा बलों की पकड़ में आए विदेशी नागरिक नेपाल के रास्ते बिहार पहुंचे थे। सभी अंधेरे में एक यात्री बस में सवार थे। गिरफ्त में लिए गए विदेशियों में चार सूडानी और एक बोल्विया का नागरिक है। इनके पास से उर्दू में लिखे नोट्स, कुछ पुस्तकें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों के अनुसार, शनिवार की देर रात एसएसबी को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध विदेशी पटना जाने की फिराक में हैं और सीमा पर स्थित अगरवा गांव से निकले हैं।
एसएसबी के अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एसएसबी और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने घोड़ासहन बस स्टैंड पहुंचकर तलाशी शुरू की और एक निजी बस में सवार सभी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया।
You may also like
UP के इस मंदिर में होती` है कुत्ते की पूजा, यहां के जादुई तालाब का रहस्य जान रह जाएंगे हैरान
ग्वालियरः मंत्री तोमर ने आजीविका फ्रेश मेले में स्व-सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का किया अवलोकन
रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती,` प्यार में बदली, भरोसा जीतकर मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर.
स्कूल से बहाने से निकली दो` टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान
पानी पीने के लिए चुन लीजिए` कोई एक 'ग्लास खुद के बारे में जान जाएंगे एक बेहद खास बात