
चंपावत । गुरुवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग डेंजर जोन स्वाला के पास भारी मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया है।
इसी दौरान स्लोप ट्रीटमेंट के कार्य में लगी एक बड़ी मशीन पर बोल्डर गिर गया, जिससे मशीन ऑपरेटर अनिल घायल हो गए। उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद हिल पेट्रोल यूनिट के सिपाही यातायात नियंत्रित करने में जुटे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 4:32 बजे टिप्पन टॉप के पास भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जबकि सुबह करीब 6:00 बजे स्वाला डेंजर जोन में पुनः भारी मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लगातार बारिश और मलबा गिरने से मार्ग खोलने में बड़ी मुश्किलें सामने आ रही हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
You may also like
एग्रीकल्चर कॉलेज की छात्राओं ने गांवों का किया सर्वेक्षण
बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से किया एक लाख 80 हजार रुपए की लूट
प्रखंड कार्यकर्ताओं की सक्रियता से ही राहुल बनेंगे प्रधानमंत्री : के राजू
सड़क नहीं तो शादी नहीं…, ये है मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के एक गांव की कहानी
रायसेनः भारत निर्वाचन आयोग के दल ने भोजपुर विधानसभा में मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण