
जोधपुर। जैसलमेर जिले के थइयात गांव के पास में निजी बस में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या 26 पहुंच गई है। एमजीएच अस्पताल में अब दो लोग वेंंटिलेटर पर है। अस्पताल में उपचाराधीन इमामत नाम के महिला की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को एक युवक की मौत हो गई। इधर पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन के सुपुर्द किया है। अहमदाबाद रैफर किए गए पीर मोहम्मद की इमामत है। वह 85 फीसदी तक झुलस गई थी। जबकि युवक लाठी जैसलमेर का ओमाराम भील है।
जैसलमेर जिले में थइयात गांव की सरहद में गत सप्ताह निजी बस में भीषण आग लगने से एक और मौत के बाद मृतकों की संख्या अब 26 हो गई है। इस हादसे की शिकार होने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल में सबसे पहले इमामत को एमजीएच लाया गया था। 85 फीसदी जलने के कारण शुरू से ही उसकी जान को खतरा बना हुआ था। आखिरकार सोमवार की देर रात इमामत ने अंतिम सांस ली। वहीं उसके पति पीर मोहम्मद का उपचार जारी है। उसे अहमदाबाद रैफर किया गया है। वहीं मंगलवार को लाठी जैसलमेर निवासी ओमाराम भील की भी मौत हो गई। महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर फतेह सिंह ने बताया कि दो घायल वेंटिलेटर पर है। 6 घायलों का डॉक्टर और नर्सिंग की स्पेशल टीम के निगरानी में उपचार चल रहा है।
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
फोन की बैटरी को चुपचाप खत्म कर रहा है यह एक्सेसरी! 90% यूजर्स को नहीं पता Tempered Glass का यह खेल!
लकी अली ने जावेद अख्तर पर किया तीखा कटाक्ष, जानें क्या कहा!
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!