मुंबई। महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई में धुले-सोलापुर हाईवे पर संभाजी महाराज चौक के पास बीती रात तेज रफ्तार कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया। इस घटना के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। बीड़ पुलिस ने सभी छह शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात गेवराई के निवासी की कार महाराज चौक के पास गढ़ी ब्रिज पर खराब गई थी। इसी वजह से गेवराई के छह लोग कार को किसी तरह घर लाने के लिए महाराज चौक पर गए थे। यह लोग कार को धक्का मार कर घर की ओर लाने का प्रयास कर रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने छह लोगों को कुचल दिया।
इस घटना में गेवराई निवासी बालू अतकरे, मनोज करांडे, कृष्ण जाधव, दीपक सरोया, भागवत परलकर और सचिन नानवारे की मौके पर ही मौत हो गई । इससे गेवराई में शोक फैल गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक की तलाश की जा रही है।
You may also like
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...
भसूर भाई की पत्नी के साथ नेपाल के होटल में मना रहा था रंगरेलियां, अचानक अररिया से पहुंच गया एक शख्स, जानें