ग्वालियर । स्लॉट बुकिंग के बाबजूद किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी न करना प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पारसेन के सहायक समिति प्रबंधक लोकेन्द्र सिंह गुर्जर को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के प्रशासक द्वारा गुरुवार को लोकेन्द्र सिंह गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है। इसी तरह उपार्जन कार्य में लापरवाही पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था सांखनी के उपार्जन प्रभारी राहुल तिवारी व प्राथमिक सहकारी संस्था मोहना के उपार्जन प्रभारी अमित शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पारसेन का उपार्जन केन्द्र नारायण विहार कृषि उपज मंडी में बनाया गया है। कलेक्टर के संज्ञान में शिकायत आई थी कि प्राथमिक सहकारी संस्था पारसेन, मोहना व सांखनी द्वारा संचालित खरीदी केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग के बाबजूद उपार्जन प्रभारियों द्वारा समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की खरीदी नहीं की जा रही है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित करने के निर्देश दिए। इस पालन में विधिवत कार्रवाई कर पारसेन केन्द्र के प्रभारी लोकेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सांखनी व मोहना उपार्जन केन्द्र के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
प्राथमिक सहकारी संस्था पारसेन द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र के प्रभारी अधिकारी का दायित्व समिति प्रबंधक मोहिनी यादव को सौंपा गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्पष्ट किया है कि जिले में संचालित सभी उपार्जन केन्द्रों पर स्लॉट के अनुसार सुव्यवस्थित ढंग से खरीदी की जाए। समर्थन मूल्य पर अपनी उपज बेचने आ रहे किसानों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हर केन्द्र पर स्लॉट के अनुसार टोकन सिस्टम लागू करें और उसी के अनुसार खरीदी की जाए। हर खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिये पेयजल, छाया इत्यादि की पुख्ता व्यवस्था रहे।
You may also like
Chanakya Niti: जीवन में भूलकर भी इन लोगों को अपने घर पर न बुलाएं.. वरना खुशियों पर लग जाएगा ग्रहण ♩
चाणक्य नीति: सुबह की आदतें जो सफलता की कुंजी हैं
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ♩
Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार अच्छी चरित्र वाली महिलाओं में होती है ये 3 गुण.. देखते ही करें पहचान ♩
बांसवाड़ा में युवक ने आत्महत्या के लिए सूतली बम का किया इस्तेमाल