भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बाेलेराे वाहन ने ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक कार सवार और दो बाइक सवार घायल हो गए। एक बाइक घसीटता ले गया। घटना के बाद आराेपित चालक माैके से फरार हाे गया। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे नर्मदापुरम राेड पर पकड़ लिया। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और नशे में ड्राइविंग का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात करीब 11 बजे शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र के दानिश नगर चौराहे पर हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल भालेराव (उम्र 24 वर्ष) निवासी बाड़ी बरेली, जिला रायसेन के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में था और अपने दोस्त की कार लेकर भोपाल आया था। यह कार एक सरकारी विभाग में अटैच कॉमर्शियल वाहन है।
पुलिस पूछताछ में आरोपित निखिल ने बताया कि वह कार की सर्विसिंग के लिए बाड़ी बरेली से भोपाल आया था। रविवार रात वह नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार में कार चला रहा था। तभी दानिश नगर चौराहे पर सिग्नल पर खड़े वाहनों को अचानक टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपरबागसेवनिया थाना पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
You may also like

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025: आर्थिक दृष्टि से सप्ताह शुभ रहेगा, अनजाने लोगों पर न करें भरोसा

उत्त्तराखंड में प्राथमिक शिक्षक भर्ती: 1649 पदों के लिए आवेदन शुरू

ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी में 2700+ भर्ती में फॉर्म भरने का एक और चांस, कोई एप्लीकेशन फीस नहीं

बेवफाई सेˈ भड़की प्रेमिका ने फूंक डाला प्रेमी का घर, 2 साल बाद दिया धोखा﹒

56वां आईएफएफआई : फिल्म फेस्टिवल में नीना गुप्ता स्टारर 'वध 2' का प्रीमियर




