अररिया। जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के शंकरपुर ऋषिदेव टोला वार्ड संख्या 3 में सोमवार दोपहर छठ घाट बनाकर हाथ धोने के लिए लचहा नदी में गई ग्यारह साल की बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृत बच्ची की शिनाख्त शंकरपुर वार्ड संख्या 3 के ही ऋषिदेव टोला के रहने वाले शालो ऋषिदेव की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए शंकरपुर के उप मुखिया संदीप यादव ने बताया घर से करीबन एक किलोमीटर की दूरी पर बह रही लचहा नदी पर गांव के लोगों के द्वारा छठ घाट बनाया गया। छठ घाट बनने के बाद बच्ची प्रीति घाट को गोबर से धोने के बाद हाथ धोने नदी के किनारे गई। जिस क्रम में वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
घाट बना रहे स्थानीय युवकों ने जब देखा तो आनन-फानन में पानी में घुसकर बच्ची की खोजबीन शुरू की। करीबन एक घंटे के बाद जलकुंभी के नीचे से बच्ची को बाहर निकाला गया। तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद प्रशासन और थाना को इसकी जानकारी दी गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन और थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना से परिवार में मातम छा गया है। मौके पर मौजूद मुखिया उमेश यादव, उप मुखिया संदीप यादव, समाजसेवी श्यामल किशोर सिंह, निरशू ऋषिदेव, पंचायत समिति सदस्य विनोद मंडल, सहदेव ऋषिदेव, अशोक पासवान, वार्ड सदस्य गौरी देवी ने आपदा विभाग से मुआवजे का मांग किया है।
You may also like

मप्रः श्रम विभाग में सुरक्षा एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ करने के लिए हर्ट फ्री काउंटर सिस्टम लागू

मप्रः एमपी ट्रांसको में कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

अवैध हथियार फैक्ट्री संचालक को 10 वर्ष का कारावास

पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2): पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराया, एलिमिनेटर-3 में तेलुगू टाइटंस से भिड़ंत तय

एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए एमपी के चार खिलाड़ियों का चयन





