
पटना। नालंदा जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पावा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाने के मामले में पांचवें व्यक्ति धर्मेंद्र प्रसाद की भी मौत हो गई। धर्मेंद्र प्रसाद ने पटना के पीएमसीएच में शनिवार देर रात दम तोड़ा। मामले में शुक्रवार शाम पहले विम्स पावापुरी में दो बेटियां दीपा कुमारी (उम्र 16) और अरिका कुमारी (उम्र 14) की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार तड़के महिला सोनी देवी (उम्र 38) और बेटा शिवम कुमार (उम्र 15) की मौत हो गई थी। राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि कर्ज के लिए परेशान करने वाले आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कितना कर्ज था यह भी पता लगाया जा रहा है। धर्मेंद्र कुमार के छोटे बेटे से पूछताछ की जा रही है।
You may also like
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत
भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों की आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश