अररिया। अररिया मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी सुधीर राम ने बुधवार को गले में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया।समय रहते जेल प्रशासन की नजर उस पर पड़ी,जिसके बाद उसे उतार कर आनन फानन में सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया,जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। कैदी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। कैदी 48 वर्षीय सुधीर राम मधेपुरा जिला का रहने वाला है,जो जोगबनी थाना कांड संख्या 65/25 के तहत 15 जून 2025 से जिला मंडल कारागार में बंद है।
मामले को लेकर कारागार अधीक्षक सुजीत कुमार झा ने बताया कि विचाराधीन कैदी सुधीर राम ने जेल परिसर में गले में फंदा लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जेल कर्मियों की नजर पड़ने पर फौरन तत्परता दिखाते हुए बंदी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कैदी की हालत काफी गंभीर है। उसे वेंटिलेटर की आवश्यकता थी,जिस कारण उसे भागलपुर जेएलएनएमसीएच हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जाता है कि सुधीर राम के बिस्तर के नीचे एक पत्र भी मिला है, जिसमें उन्होंने पारिवारिक समस्याओं का जिक्र किया है। उल्लेखनीय हो कि हाल ही में पलासी थाना क्षेत्र के मो. सोहराब की जेल में संदिग्ध मौत हो गई थी,जिसमें जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए गए थे।परिजनों ने पीट पीटकर सोहराब की हत्या करने का आरोप लगाया था।बहरहाल जेल प्रशासन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं बंदी सुधीर राम के मिले पत्र के सत्यता की पड़ताल की जा रही है।
You may also like
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
Orlando Bloom और Katy Perry के ब्रेकअप के बाद की भावनाएँ
सूर्या विजय सेतुपति की फिल्म 'फीनिक्स' के लिए थलापति विजय का पहला रिव्यू
Kaalidhar Laapata: एक दिल को छू लेने वाली कहानी
बिहार में चुनाव हारने का बहाना बना रहे राहुल गांधी : शांभवी चौधरी