
बिजली ना आए उत्तर प्रदेश में तो चुप चाप घर पर पड़े रहो. विरोध करने ना आ जाना वरना…
— Anuj Yadav (@anuj_yadavsp) July 22, 2025
‘भागने को रास्ता नहीं मिलेगा…’#Kanpur में दारोगा दिनेश सिंह सीधा धमका रहे हैं🧐@aksharmaBharat @yadavakhilesh @UPGovt pic.twitter.com/wDfEF1owyu
दरअसल, यह मामला कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमंगदपुर गांव का है, जहां पिछले 48 घंटों से बिजली कटौती से परेशान लोग धरने पर बैठे थे। इस बीच सचेंडी थाना प्रभारी कुछ पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों को डराने-धमकाने लगे। इस दौरान पर धरने पर बैठे एक व्यत्कि से बोलते हैं कि "भागने को रास्ता नहीं मिलेगा, सुन लो, पहचान लो, नाम जान लो, बताए दे रहे हैं दूसरे के द्वारे द्वारे भागोगे, भागने का रास्ता नहीं मिलेगा,"
वीडियो की घटना पर पनकी एसीपी शिखर ने बताया कि, 19 जुलाई की रात करीब 9:00 बजे विद्युत उपकेंद्र सचेंडी के एसडीओ और कार्यकारी अभियंता ने सूचना दी कि करीब 250 से 300 अज्ञात व्यक्ति उपकेंद्र परिषद में इकठ्ठे होकर विद्युत कर्मचारियों को डराने धमकाने के साथ, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस ने मौके पर एकत्र भीड़ को समझने का प्रयास किया गया और एसडीओ से वार्ता भी कराई। उन्होंने कहा कि, लेकिन इसके बाद भी भीड़ नहीं मानी और नेशनल हाईवे को जाम करने का प्रयास किया। इस मामले में विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर पहले समाजवादी पार्टी द्वारा यूपी पुलिस पर जनता का शोषण करने का आरोप लगाते हुए भी शेयर किया है। पार्टी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 'जनता का शोषण कर रही है योगी सरकार की पुलिस कानपुर सचेंडी पावर हाउस पर 4 दिन से बिजली नहीं आ रही है. शिकायत करने पहुंची जनता को इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने धमकी दी. बेहद शर्मनाक भाजपा सरकार में बिजली मांगना भी अपराध है.'
You may also like
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए पूर्व ऑलराउंडर ने चुनी भारत की प्लेइंग 11, किए 3 बड़े बदलाव, अंशुल कंबोज को नहीं दी जगह
कोलकाता : भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की मौत मामले में भाई ने ममता सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ओडिशा : भृगु बक्सीपात्रा ने महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ बढ़ते अपराध पर राज्य सरकार की आलोचना की
राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक कैसे एनएसएफ, खिलाड़ियों और भारत की ओलंपिक महत्वाकांक्षाओं के लिए अहम है ?
यूपी : उच्च शिक्षा में डिजिटल युग की दस्तक, राज्यपाल की अध्यक्षता में 38 एएमयू पर हस्ताक्षर