हल्द्वानी। उच्च शिक्षा के लिए उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को केंद्रीय छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसके लिए मेधावी छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। उत्तराखंड बोर्ड ने ऐसे विधार्थियों को सूची तैरयार कर ली है जो छात्रवृत्ति में आवेदन के लिए पात्र हैं। 20 फीसदी छात्र-छात्राओं का इसके लिए चयन होगा।
रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के सचिव जीपी सिमल्टी ने बताया कि चयन के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से स्नातक को तीन साल की पढ़ाई के लिए 36 हजार रुपये व परा-स्नातक की पढ़ाई के लिए 40 हजार रुपये सालाना छात्रवृत्ति दी जाएगी। पांच साल तक छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए हर साल नवीनीकरण कराना जरूरी है।
12वीं के बाद मेधावियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पांच साल तक कुल 76 हजार रुपए को छात्रवृत्ति दी जाती है। इस वर्ष बोर्ड ने विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग के टॉपर 20 फीसदी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए योग्य पाया है। इसमें विज्ञान वर्ग के 8578, वाणिज्य के 915 व कला में 8200 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इसके लिवए द्यार्थियों से 31 अक्टूबर तक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
बोर्ड सचिव सिमल्टी के अनुसार राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए 616 सीट का कोटा है। छात्रवृत्ति के लिए इनका चयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगा।
You may also like
सोने की कीमत 1,500 रुपए से अधिक बढ़ी, चांदी का दाम 1.07 लाख रुपए प्रति किलो के करीब पहुंचा
बिहार में नीतीश कुमार का मोर्चा ही सफल : नीरज कुमार
हथेली में ऐसा शुक्र पर्वत दिलाता है तरक्की और सुख-समृद्धि, जानें आपकी हथेली क्या कहती है!
15 जनवरी से देवगुरु बृहस्पति का उदय इन 5 राशियों का खुलेगा तरक्की का मार्ग, बदलेगा भाग्य
हरिद्वार नगर निगम ने दो सफाई फर्मों पर लगाया जुर्माना