चंपावत। चंपावत में रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो वनकर्मियों को वन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पिथौरागढ़ के डीएफओ आशुतोष सिंह, जो चंपावत वन प्रभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, ने सतर्कता अधिष्ठान की कार्रवाई के बाद यह निर्णय लिया। विभाग ने संबंधित चौकी पर नए कर्मियों की तैनाती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने 25 अक्टूबर को चंपावत से लगभग तीन किलोमीटर दूर तल्लादेश मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी पर छापा मारा था। टीम को शिकायत मिली थी कि चौकी पर तैनात वनरक्षक दीपक जोशी और भुवन चंद्र भट्ट रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे चीड़ के पेड़ की लकड़ी लाने के दाैरान इन दोनों वनकर्मियों ने उसकी गाड़ी रोककर लकड़ी ले जाने की अनुमति देने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद विजिलेंस टीम ने 25 अक्टूबर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत दिलवाई और दोनों वनकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच सतर्कता विभाग के साथ वन विभाग की आंतरिक जांच शाखा भी कर रही है।
You may also like

Gopal Badane: डॉक्टर सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने आरोपी सस्पेंड PSI गोपाल बदाने को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

'ईसाई धर्म अपना रहे हैं लोग, लेकिन आरक्षण के लिए दस्तावेजों में हिंदू बने रहेगें': VHP नेता मिलिंद परांडे का बयान

सगी मां पर डोल गया बेटे का दिल, शराब का चढ़ा` सुरूर तो… फिर मिली ऐसी खौफनाक सजा!

पुणे की टीम बीबी रेसिंग ने इंडियन सुपरक्रॉस रेसिंग लीग सीजन 2 के पहले राउंड में दिखाया दबदबा

बाप-बेटे गधे पर बैठे थे लोग बोले 'कितने निर्दयी हैं दोनों` उतर गए लेकिन फिर हो गई ये बड़ी चोट




