
लखनऊ। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पॉवर कॉर्पोरेशन के हाईवोल्टेज इंसुलेटेड केबल चोरी करने वाले गिरोह को एसटीएफ की टीम ने धर दबोचा है। गिरोह में शामिल कुल आठ लोगों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से चालीस लाख रूपये कीमत के केबल बरामद हुए हैं। एसटीएफ चोरी करने वाले इस गिरोह की पूरी कड़ी की तलाश में जुटी हुई है।
एसटीएफ एसपी विमल कुमार सिंह ने बताया मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हाई वोल्टेज इन्सुलेटेड केबल व उपकरण चोरी की सूचना लगातार मिल रही थी। इन सूचनाओं के आधार पर एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो और टीमों ने जानकारी हासिल करनी शुरू कर दी। इस मामले में कई टीमें भी गठित की गई थी। इसी बीच एसटीएफ को जानकारी मिली की लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की हाई वोल्टेज इन्सुलेटेड केबल चोरी करने वाला गैंग मौजूद है। एसटीएफ ने टीम बनाकर आरोपियों की घेराबंदी की। इस दौरान मौके से आठ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से चालीस लाख रूपये कीमत के केबल बरामद हुए है। एसटीएफ ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया उनका एक गिरोह है, जो बिजली विभाग के हाई बोल्टेज सरकारी केबलों को ड्रम सहित चोरी करके उसे उत्तर प्रदेष के बाहर भेजते है। गिरोह का सरगना सिवान बिहार निवासी पवन कुमार तिवारी है। जिसके मुख्य सहयोगी रामफेर यादव व आमीर खान है। आरोपियों ने बताया बिजली विभाग द्वारा क्षेत्रों में हाई बोल्टेज इन्सुलेटेड 33के0वी0ए0 विद्युत केबलो को भूमिगत बिछाने के लिए खुले इलाको में ठेकेदारों के माध्यम से रखवा दिया जाता है। जिसकी रेकी गिरोह के सदस्यो द्वारा की जाती है। मौका देखकर गिरोह के सदस्य ट्रक व क्रेन लेकर जाते है और केबलों को ड्रम सहित ट्रकों में लोड कराकर ऊची कीमतों मे बाहर बेच देते है। पूछताछ मे यह भी जानकारी मिली है कि अब तक लगभग करोड़ो रूपये की सरकारी केबल चुराकर बेच चुके है। बीते ३० मार्च को आरोपियों ने हरदाई जिले में सब्जी मण्डी क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास से 02 ड्रम 33 के0वी0ए0 केबल और 20 अप्रैल को राजधानी के मड़ियाँव इलाके के घैलापुल के पास से 02 ड्रम 33 के0वी0ए0 केबल चोरी करके बिहार राज्य भेजे थे। आरोपियों के खिलाफ तालकटोरा थाना में चोरी के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में आसिफ पुत्र कम्मू खान निवासी हयातनगर,थाना दुबग्गा,मो0 शादिल पुत्र मो0 मुन्ना बड़ीगढ़ी निवासी बड़ीगढ़ी थाना मलिहाबाद,लखनऊ,हवलदार धूरिया पुत्र रामअभिलाख नि0 पुनिभीपट्टी, थाना चाॅदा,सुलतानपुर,अनीस पुत्र वाजिद अली निवासी मोहद्दीपुर, थाना दुबग्गा,बृजलाल गौतम पुत्र बिहारीलाल निवासी बरावनखुर्द कालोनी, दुबग्गा,रामफेर यादव पुत्र राम कृपाल निवासी बालेडीहा, बेसा रामनगर, थाना-हैदरगंज, अयोध्या,इस्तीयाक पुत्र अंसार निवासी छंदुईयाखेड़ा दुबग्गा, अमीर खान पुत्र अनीस अहमद असरफटोला, संडीला शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक ट्रक और उसमे लोड चोरी किया हुआ सरकारी 33के0बी0 इन्सूलेटेड केबल, 02 ड्रम, 01 अदद हाईड्रा क्रेन,02 कार,01 अदद मोटर साइकिल,08 अदद मोबाइल फोन और 21,700/- नगद मिले हैं।
You may also like
नेहा सिंह राठौर के ट्वीट पर भड़के BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर, गिरफ्तारी की मांग, बोले- 'ISI एजेंट जैसा काम, फांसी हो जाती'
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ⤙
ये सब्जी कैंसर, बवासीर के मस्से और पथरी गला देती है। देती है सफेद बालो से निजात ⤙
Haier 1 Ton 5 Star AC Now at ₹19,495 During Amazon Summer Sale: Smart Cooling at an Unbeatable Price
भारत में सस्ते दामों पर काजू खरीदने का अनोखा स्थान