
राजगढ़। पचोर थाना क्षेत्र के जाट मौहल्ला में बटालियन के जवान ने लोगों से गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, साथ ही सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी जवान ने अभद्रता की। पुलिस ने सोमवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात 153 मीडियम आर्टीलरी बटालियन उत्तराखंड में क्लर्क के रुप में पदस्थ पूनमचंद पुत्र भागीरथ रुहेला निवासी कोड़ियागोड़ अपने दोस्त देवनारायण प्रजापति के साथ बाइक से गांव तरफ जा रहा था। तभी पचोर के जाट मौहल्ला में वह सामने से जा रही बाइक से टकरा गया और शराब के नशे में सड़क पर गिर गया, इसी बात से वह आक्रोश में आकर मौहल्ले में गाली-गलौज करने लगा, चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो वह उनके साथ भी गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने लोगों के साथ मारपीट की, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे मशक्कत के बाद थाना लेकर पहुंचे, जहां भी उसने फौजी होने की धमकी देते हुए पुलिसकर्मियों से बदतमीजी की। बताया गया है कि पूनमचंद दशहरा की छुट्टी पर गांव आया था और देर रात शराब पीने के लिए ग्राम गुलखेड़ी गया था, जहां से लौटने के दौरान उसने मौहल्ले में उत्पात मचाया। पुलिस ने अजय पुत्र महेन्द्र शर्मा निवासी पचोर की रिपोर्ट पर बटालियन के जवान पूनमचंद और उसके दोस्त देवनारायण प्रजापति के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
You may also like
अमाैसी एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़ा गया युवक
अफगान विदेश मंत्री ने भारतीय उद्योग जगत को किया आश्वस्त, आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए माहौल अनुकूल
दिल्लीः मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने छठ पूजा के लिए हाई लेवल कमेटी का किया गठन, कपिल मिश्रा को कमान
नयाशहर में दो दिन पहले हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
कहानी एक ऐसी महिला की जिसने टाटा की` कंपनी को बचाने के लिए बेच दिया था अपना बेशकीमती हीरा