नैनीताल । शिक्षा नगरी नैनीताल के 1878 में स्थापित सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज का 147वां वार्षिक क्रीड़ा उत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित हुई दौड़, रस्सा कस्सी, मार्च पास्ट एवं पिरामिड निर्माण आदि के आधार पर सर्वाधिक 894 अंक प्राप्त करने पर प्रतिष्ठित मेरीवार्ड कप एवं मार्च पास्ट शील्ड सेंट एनी यानी ग्रीन हाउस को दिया गया, जबकि 853 अंकों के साथ सेंट कैथरीन यानी येलो हाउस उपविजेता रहा। वहीं 717 अंकों के साथ सेंट थेरेसा यानी ब्लू हाउस तीसरे और 626 अंकों के साथ सेंट एग्नस यानी रेड हाउस अंतिम-चौथे स्थान पर रहा।
इससे पूर्व आयोजन की शुरुआत अवंतिका जलाल के नेतृत्व में आयोजित विद्यालय के बैंड की प्रस्तुति से हुआ, जिसमें उत्तराखंड के लोकगीत झुमैलो सहित विभिन्न फॉर्मेशन भी प्रस्तुत किये गये। आगे मेरा देश मेरा मुल्क मेरा ये चमन, कंधों से मिलते हैं कंधे-कंधों से कदम मिलते, हम चलते हैं जब दुष्मन के दिल हिलते हैं व सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा जैसे देशभक्ति गीतों की धुनों पर मार्च पास्ट हुआ। आयोजन में विभिन्न दौड़ों के साथ विद्यालय की वर्तमान एवं पूर्व छात्राओं के बीच रस्साकस्सी की स्पर्धा आकर्षण का केंद्र रही जिसे पूर्व छात्राओं ने जीता।
बच्चों की मास पीटी डिस्प्ले एवं पिरामिडों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा, जिसमें उम्मीद, शांति, विश्वास आदि के संदेश दिये गये। मुख्य अतिथि सेंट मेरीज की ही पूर्व छात्रा राजस्थान के राजपरिवार की रानी राशेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने कहा कि सफलता केवल अपने लिये नहीं बल्कि समाज के लिये योगदान देने में होती है। विद्यार्थी इसके लिये बेहतर ज्ञान, शारीरिक दक्षता, तन-मन-धन की सशक्तता व आध्यात्मिकता अर्जित करें। विशिष्ट अतिथि सिस्टर एलसी ने भी विद्यार्थियों को प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
आयोजन में विद्यालय की हेड गर्ल रिद्धि अधिकारी की अगुवाई में हुआ जबकि वाइस हेड गर्ल गुरसिमन कौर, गेम्स कैप्टन पलक बिष्ट, वाइस गेम्स कैप्टन गरिमा सिंह, अंग्रेजी एडीटर अद्विता आनंद, हिंदी संपादक काव्या जोशी, ग्रीन हाउस कैप्टन अंशिका बवाड़ी, वाइस कैप्टन खुशी धर्मशक्तू, येलो हाउस कैप्टन मैथली रावत, वाइस कैप्टन समृद्धि बोरा, ब्लू हाउस कैप्टन शबैबा खान, वाइस कैप्टन रियांशी गुरुरानी, रेड हाउस कैप्टन अंशिका जोशी, वाइस कैप्टन दीपिका ने प्रमुख भूमिका निभाई। अंत में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नुपुर, सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार आस्था व सर्वश्रेष्ठ पिरामिड के लिये येलो हाउस को सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त आईएससी व आईसीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, मैनेजर सिस्टर शीबा एवं आकाश, बीना रावल, शालिनी सिंह, शैलजा जोशी, डोनिया चार्ल्स, संदीप सिंह व भूपेंद्र रावत आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आयोजन में उल्लेखनीय योगदान दिया। शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, सेंट जोसफ कॉलेज के ब्रदर जेरोम, बिड़ला विद्या मंदिर के अनिल शर्मा व वृंदावन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह ने भी पुरस्कार वितरित किये। आयोजन में बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
You may also like
17 मई को इन 4 राशियों के जीवन से दूर होगा धन का संकट, कारोबार में होगी अचानक बढ़ोतरी
Chelsea Triumphs Over Manchester United with a Narrow 1-0 Victory
Aaj Ka Panchang, 17 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
कियारा आडवाणी ने MET गाला 2025 में अपने बेबी बंप के साथ मचाई धूम
Maihar: जल्दी अमीर बनने के लिए ATM लूट का प्लान, कटर-हथौड़ा लेकर बूथ तक पहुंचे लेकिन हो गया 'खेल', 2 पकड़ाए