कोटा में सड़क से सामान न हटाने पर एसएचओ ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया। पुलिसकर्मियों ने युवक को घसीटकर साइड में किया। मामला 29 मई शाम 6 बजे महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली जा रही रैली का है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना दिखाई दे रही है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मामले की जांच डीएसपी राजेश टेलर को सौंपी है।
दुकानदार पर मनमानी का आरोप
पीड़ित रिजवान ने कैथूनीपोल एसएचओ पुष्पेंद्र बंशीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी डीएसपी राजेश टेलर ने बताया- एसएचओ के बयान ले लिए गए हैं। उनका कहना है, महाराणा प्रताप जयंती पर रैली निकाली जा रही थी। सड़क काफी संकरी थी। रास्ते में फैब्रिकेशन दुकान मालिक ने सड़क पर सामान फैला रखा था। एसएचओ ने उससे तीन-चार बार सामान हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। दुकानदार बदतमीजी करने लगा। उसने कहा कि दुकान पर काम करने वाले लड़के नहीं हैं। जब आएंगे तो सामान हटा दिया जाएगा। उन्होंने रैली को दूसरे रास्ते से ले जाने को कहा। युवक ने अपने बयान में अपनी पुरानी बीमारी का जिक्र किया है। संभवत: उसी के चलते वह बेहोश हुआ। डॉक्टरों के बयान अभी नहीं लिए गए हैं।
मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त से की गई शिकायत
दुकानदार रिजवान का कहना है- दुकान के बाहर किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। बाइक लॉक थी, इसलिए मैं उसे नहीं ले जा सका। इस पर एसएचओ भड़क गए और बीच बाजार में मुझे धक्का देकर थप्पड़ मारने लगे। मैं भी बेहोश हो गया। रिजवान ने बताया कि मारपीट की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त से भी की गई है।
You may also like
हथेली में ऐसा शुक्र पर्वत दिलाता है तरक्की और सुख-समृद्धि, जानें आपकी हथेली क्या कहती है!
15 जनवरी से देवगुरु बृहस्पति का उदय इन 5 राशियों का खुलेगा तरक्की का मार्ग, बदलेगा भाग्य
हरिद्वार नगर निगम ने दो सफाई फर्मों पर लगाया जुर्माना
भुंतर में दिल्ली का युवक 24 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार
अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, पंजाब से गुजरात हो रही थी सप्लाई