चित्तौड़गढ़ जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधी अब बेखौफ हथियारों का प्रयोग कर रहे हैं। जिले में बेगू थानान्तर्गत मेनाल में तस्करी के जरिए कार में डोडा चूरा ले जा रहे तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने हवा में फायरिंग कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा आरोपी मेनाल झरने में उतरकर फरार हो गया।
नाकाबंदी तोड़ भागी कार
जानकारी के अनुसार बेगू थाना प्रभारी शिवलाल मीना को सूचना मिली कि मेनाल के रास्ते एक कार में डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है। सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर कार लेकर भागने लगा।
फायरिंग कर अपराधी भाग निकले
पुलिस टीम ने स्टॉप स्टिक लगाकर कार को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उसमें सवार आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की और एक आरोपी बीकानेर जिले के नौखा थानान्तर्गत मुकाम निवासी कैलाश (20) पुत्र सुरजाराम विश्नोई को पकड़ लिया। जबकि दूसरा आरोपी कुछ दूरी पर कार छोड़कर मेनाल झरने में उतर गया और घने जंगल में भाग निकला।
आरोपी बीकानेर का रहने वाला है
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें करीब 196 किलो डोडा पोस्त मिला। जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने फरार आरोपी का नाम बीकानेर निवासी दिनेश विश्नोई बताया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मेनाल के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही है।
You may also like
IND v ENG: सिराज की गेंद पर आउट होते ही Ben Stokes के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा
गर्भवती महिलाओं व बच्चों में सीसा विषाक्तता की होगी जांच
शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी सत्र में तेजी के साथ बंद, आईटी शेयरों में हुई खरीदारी
जयपुर में कल गूंजेगी सतिंदर सरताज की सूफियाना आवाज! दो दिन पहले ही सोल्ड आउट हुए सारे टिकट, 600 वाहनों की पार्किंग तय
हमास ने ग़ज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई से जुड़े अमेरिकी प्रस्ताव पर क्या कहा?