कोटा में सड़क से सामान न हटाने पर एसएचओ ने दुकानदार को थप्पड़ मार दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया। पुलिसकर्मियों ने युवक को घसीटकर साइड में किया। मामला 29 मई शाम 6 बजे महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली जा रही रैली का है। अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी घटना दिखाई दे रही है। एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मामले की जांच डीएसपी राजेश टेलर को सौंपी है।
दुकानदार पर मनमानी का आरोप
पीड़ित रिजवान ने कैथूनीपोल एसएचओ पुष्पेंद्र बंशीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जांच अधिकारी डीएसपी राजेश टेलर ने बताया- एसएचओ के बयान ले लिए गए हैं। उनका कहना है, महाराणा प्रताप जयंती पर रैली निकाली जा रही थी। सड़क काफी संकरी थी। रास्ते में फैब्रिकेशन दुकान मालिक ने सड़क पर सामान फैला रखा था। एसएचओ ने उससे तीन-चार बार सामान हटाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। दुकानदार बदतमीजी करने लगा। उसने कहा कि दुकान पर काम करने वाले लड़के नहीं हैं। जब आएंगे तो सामान हटा दिया जाएगा। उन्होंने रैली को दूसरे रास्ते से ले जाने को कहा। युवक ने अपने बयान में अपनी पुरानी बीमारी का जिक्र किया है। संभवत: उसी के चलते वह बेहोश हुआ। डॉक्टरों के बयान अभी नहीं लिए गए हैं।
मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त से की गई शिकायत
दुकानदार रिजवान का कहना है- दुकान के बाहर किसी दूसरे व्यक्ति की बाइक खड़ी थी। बाइक लॉक थी, इसलिए मैं उसे नहीं ले जा सका। इस पर एसएचओ भड़क गए और बीच बाजार में मुझे धक्का देकर थप्पड़ मारने लगे। मैं भी बेहोश हो गया। रिजवान ने बताया कि मारपीट की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और लोकायुक्त से भी की गई है।
You may also like
Crime : एकतरफा प्यार में खौफनाक वारदात, अस्पताल में घुसकर नर्सिंग छात्रा का गला रेतकर किया मर्डर, लोग खड़े देखते रहे
जयंती विशेष: मखमली आवाज के धनी मोहम्मद अजीज, 'सातवां सुर' लगाने में थे माहिर
नेशनल डॉक्टर्स डे: सुष्मिता सेन ने शेयर की पैरालिंपियन सुमित अंतिल की प्रेरक कहानी, किया सलाम
820 रन! काउंटी इतिहास का सबसे बड़ा धमाका, सर्रे ने मचाया क्रिकेट में तूफान
Health Tips: पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए पीना शुरू कर दें ये पानी, मिलेगा फायदा