राजस्थान की बीकानेर रेंज की विशेष टीम ने हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में चल रही एक अवैध डीजल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री होटल के पीछे बने टैंकों में केमिकल मिलाकर नकली डीजल तैयार कर रही थी। पुलिस ने मौके से अवैध केमिकल युक्त 40,200 लीटर डीजल और 1 पी-कप सहित बड़ी मात्रा में उपकरण, नकदी और दस्तावेज जब्त किए हैं। यह फैक्ट्री गुजरात की एक कंपनी के नाम से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चलाई जा रही थी।
फैक्ट्री से जुड़े 3 आरोपी गिरफ्तार, अंतरराज्यीय गिरोह का शक
पुलिस ने मौके से एक टैंकर (जीजे 39 टीए 7092) और एक पी-कप (आरजे 13 जीसी 1866) जब्त किया है। साथ ही तीन आरोपी बनवारी लाल, नेतराम और सुरजाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार यह नेटवर्क गुजरात की फर्जी कंपनी नव नाथ ऑयल एंड केमिकल के नाम से चल रहा था, जिसमें दूसरे राज्यों से डीजल और केमिकल आयात कर स्थानीय स्तर पर मिलाकर नकली डीजल तैयार किया जा रहा था।
हर महीने बिकते थे 25 टैंकर डीजल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हर महीने करीब 25 टैंकर अवैध डीजल बिकता था, जिसमें एक टैंकर से करीब 35 हजार लीटर केमिकल डीजल सप्लाई होता था। जब्त डीजल की कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी पूरे नेटवर्क में डिमांड और सप्लाई के फर्जी दस्तावेज बनाकर अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी करते थे। अब पुलिस इस पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
बीकानेर रेंज पुलिस ने आमजन से की अपील
गिरोह के सामने आने के बाद बीकानेर रेंज पुलिस ने आमजन से अपील की है कि पेट्रोल-डीजल बेचने वालों से सावधान रहें, अगर वे बेहद कम दामों पर डीजल बेचते हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बीकानेर जिले के सांवरतरसर गांव में अवैध पेट्रोल से लगी आग की घटना को भी इसी गिरोह से जोड़कर जांच की जा रही है।
You may also like
डॉक्टर भी कहेंगे वाह! अगर आपने रोजाना डाइट में शामिल कर लिए ये 4 ग्रीन फूड, वज़न घटेगा बिजली की रफ्तार से˚
एफआईआई की बिकवाली रुक नहीं रही, 5 दिनों की लगातार बिकवाली में शेयर बाज़ार से 1 अरब डॉलर निकाले
घर से कीटों और चूहों को भगाने के प्रभावी घरेलू उपाय
झारखंड में ट्रेन में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
लीपुर प्रेस क्लब ने की पत्रकार पर हमले की निंदा