उदयपुर में सोमवार दोपहर अचानक आए तूफान और बारिश के कारण पर्यटकों से भरी नाव फतेहसागर झील में पलट गई। नाव में बैठे सभी लोग पानी में गिर गए, जिन्हें चालक और नाव में बैठे कुछ लोगों की सूझबूझ से बचा लिया गया। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद फतेहसागर के आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम पहुंच गई। साथ ही कलेक्टर नमित मेहता, विधायक फूल सिंह मीना और यूडीए सचिव राहुल जैन मौके पर पहुंचे।
तेज हवा के कारण नाव पर लगा पर्दा फटा, नाव पलटी
यात्रियों ने बताया- नाव संचालक ने भी लापरवाही बरती और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। अजमेर की रिया ने बताया- मौसम ठीक था। अचानक तेज हवा आई और नाव का पर्दा टूटते ही नाव पलट गई। हमने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। करिश्मा ने बताया- एक नाविक आया और उसने सभी को पानी से बाहर निकाला और हमें बचाया। एक यात्री ने बताया- नाव चलाने वाले भैया ने रस्सी फेंककर सभी को वहां से बचाया। विधायक बोले- मौसम खराब था तो रोक देना चाहिए था सूचना मिलते ही ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीना मौके पर पहुंचे। मीना ने बताया- वे यूडीए में थे। सूचना मिलते ही वे पहुंचे। मीना ने कहा- मौसम बदलने पर नाव संचालन रोक देना चाहिए था।
इतने लोग थे, अगर उनकी जान चली जाती तो क्या होता। भगवान का शुक्र है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं। मीना ने बताया- नाव से 24 लोगों को लाया गया है। 11 लोग नेहरू गार्डन के हैं। उन्हें वहीं से लाया गया है। चालक और लोगों की सूझबूझ से जान बची: यूडीए कमिश्नर यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने कहा- बारिश के कारण तेज हवा और लहरों के कारण नाव अचानक अनियंत्रित होकर झील में पलट गई। इसमें करीब 35 पर्यटक सवार थे। नाव चालक और कुछ लोगों की सूझबूझ से लोगों की जान बच गई। सभी को सुरक्षित निकालकर झील के बीच बने नेहरू गार्डन में पहुंचाया गया। एहतियात के तौर पर नाव घाट को बंद कर दिया गया है। मामले की आगे जांच की जाएगी।
You may also like
SSY: बेटी के भविष्य के लिए आप भी कर सकते हैं इस योजना में निवेश, मिलेगी मोटी रकम
पाकिस्तान में सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणियों का मामला, अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए
Transformational Books : ये 8 दर्शन पुस्तकें बदल देंगी आपका नजरिया
ऋषभ पंत Shocked ईशान मलिंगा Rocked, श्रीलंकन खिलाड़ी ने हवा में उड़कर लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति माल्होत्रा को लेकर बड़ा खुलासा, राजस्थान के इस बॉर्डर इलाके में बनाए थे वीडियो