सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर के नीम चौकी क्षेत्र में करंट लगने से एक पैंथर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर के शव को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग की राजबाग नाका वन चौकी ले गई, जहां रणथंभौर से आई पशु चिकित्सकों की मेडिकल टीम ने पैंथर के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद पैंथर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
करंट लगने के बाद भी पैंथर जबड़े में फंसा रहा
जानकारी के अनुसार, आज सुबह (मंगलवार) तड़के एक मादा पैंथर एक बंदर को अपना शिकार बनाने के लिए उसका पीछा कर रही थी। वह रणथंभौर के जंगलों से निकलकर शहर के नीम चौकी क्षेत्र में पहुंच गई। जहां उसने देखा कि बंदर क्षेत्र में बने एक मकान की छत पर चढ़ गया था। वह भी उसे खाने के लिए वहां पहुंच गई। मौका पाकर उसने बंदर को मुंह में पकड़ लिया, लेकिन तभी वह मकान की छत से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। जिस समय मादा पैंथर को करंट लगा, उस समय बंदर उसके मुंह में था, इसलिए दोनों को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।
पैंथर और बंदर दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया
पैंथर की मौत के बाद भी मृत बंदर उसके दांतों में फंसा रहा। जिसे मेडिकल बोर्ड की टीम ने पोस्टमार्टम के दौरान अलग किया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने राजबाग नाका वन चौकी पर मादा पैंथर और बंदर के शवों का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान रणथंभौर के वन अधिकारी भी मौजूद रहे।
You may also like
पन्ना: गरीब आदिवासी को मिला लगभग 1 करोड़ का हीरा
बनी में ऐतिहासिक हरि प्रयाग कुंभ मेले का भव्य शुभारंभ
एसडीएच सरवाल में स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन का जायजा लेने पहुंचे विधायक
रियासी के मखीदार में भारतीय सेना ने किया महिला सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान
अभाविप जम्मू महानगर ने टॉपर्स को किया सम्मानित, राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ भव्य आयोजन