जवाई बांध की सहायक सेई बांध में पानी की अच्छी आवक को देखते हुए सोमवार शाम को सेई सुरंग के गेट खोल दिए गए। सेई बांध से पानी अगले 24 घंटे में भीमाना, नाना व बेडा नदियों के रास्ते सुरंग के आउटलेट से जवाई बांध में पहुंचेगा। इससे जवाई बांध का जलस्तर 4 से 5 फीट बढ़ने की संभावना है।
जल संग्रहण 781.70 एमसीएफटी
सेई बांध का वर्तमान जलस्तर 5.90 मीटर है तथा जल संग्रहण 781.70 एमसीएफटी है, जबकि इसकी कुल भराव क्षमता 10.93 मीटर व 1618 एमसीएफटी है। जल संसाधन विभाग के अनुसार यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो जवाई बांध में अच्छी मात्रा में पानी आने की पूरी संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र को जलापूर्ति में राहत मिल सकती है। यह आंकड़ा अभी भी इसकी कुल भराव क्षमता 61.25 फीट और 7327.5 एमसीएफटी से काफी कम है, लेकिन सेई टनल से आने वाले पानी और संभावित बारिश से स्थिति में काफी सुधार हो सकता है।
क्षेत्र को होगा फायदा
जल संसाधन विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में यदि इसी तरह बारिश होती रही तो जवाई बांध में पानी की आवक और बढ़ेगी, इससे न केवल सिंचाई और पेयजल संकट में राहत मिलेगी, बल्कि पाली, सुमेरपुर, शिवगंज सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारू जलापूर्ति भी हो सकेगी। सेई टनल से पानी छोड़े जाने के बाद जल संसाधन विभाग और प्रशासन की ओर से पानी के बहाव पर लगातार नजर रखी जा रही है।
You may also like
पूर्णिया के टीकापटी एपीएचसी में पीड़ित कुत्तों के बीच इलाज को मजबूर
महेशपट्टी में एसएसबी की शिविर में 210 पशुओं का किया गया इलाज
साइकिल पर सवार नौजवानों ने दिया वोटर जागरूकता का संदेश, जदयू की पहल
बेसहारा बच्चों को आश्रय दिलाने का प्रयास करेगा डालसा : राजेश
भाजपा बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश नहीं बनने देगी : शमिक भट्टाचार्य