राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के बुजुर्गों को सौगात देने जा रहे हैं। प्रदेश के बुजुर्ग अब हवाई जहाज से तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। फिलहाल सरकार की ओर से काठमांडू की यात्रा पर रोक लगी हुई है। जो बुजुर्ग एक स्थान पर जाना चाहते हैं, वे हवाई जहाज से जा सकेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से देवस्थान को आदेश दे दिए गए हैं। आपको बता दें कि बुजुर्ग अब एसी ट्रेन के लिए आवेदन के साथ हवाई यात्रा का विकल्प भी भर सकते हैं।
इस बजट में सरकार ने योजना के तहत 56 हजार यात्रियों को निशुल्क तीर्थ यात्रा कराने का प्रावधान किया है। जिसमें 6000 यात्रियों को हवाई जहाज और 50000 यात्रियों को एसी ट्रेन से तीर्थ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। विभाग के अनुसार इस साल एसी से यात्रा करने वाले बुजुर्गों की संख्या 30000 से बढ़ाकर 50000 कर दी गई है। 6 जून को पहली राजस्थान वाहिनी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना हुई। जो लोग अभी जाना चाहते हैं, उनके लिए जल्द ही पोर्टल खोला जाएगा, जिससे वे आवेदन कर सकें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले सप्ताह तक कपाट खुल जाएगा। इससे पहले सिर्फ एक तीर्थ स्थल पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू नेपाल के दर्शन हवाई जहाज से किए जाते थे। जिस पर अब रोक लगा दी गई है। अब हवाई जहाज से देश के तीर्थ स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।
इन तीर्थ स्थलों के लिए एसी ट्रेन के साथ हवाई यात्रा के विकल्प
- हरिद्वार, ऋषिकेश अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ
- सम्मेदशिखर, पावापुरी, बनारस, सारनाथ
- मथुरा, वृंदावन, वरसाना, आगरा, अयोध्या
- द्वारकापुरी, सोमनाथ, नागेश्वर
- तिरुपति, पद्मावती
- कामाख्या, गुवाहाटी
- गंगासागर, कोलकाता
- जगन्नाथपुरी, कोणार्क
- रामेश्वरम, मदराई
- वैष्णो देवी, अमृतसर
- गोवा (चर्च)
- उज्जैन, ओंकारेश्वर, घृष्णेश्वर, त्रयंबकेश्वर, एलोरा बिहार शरीफ
You may also like
शैक्षणिक शोध कार्य को बढावा देने के उद्देश्य से एमजीसीयू व नेपाल संस्कृत विश्वविधालय में एमओयू
सोनीपत: कांवड़ यात्रा को सुरक्षा, अनुशासन और सौहार्द से पूरा करने का लें संकल्प: उपायुक्त
हर कोई पूछेगा स्किन का राज़! अपनाएं ये कॉफी फेस पैक और पाएं इंस्टा-ग्लो
सोनीपत: जैविक खाद योजना से सुधरेगी मिट्टी की गिरती सेहत : नवीन हुड्डा
हिसार : हमारे संकाय को समकालीन शिक्षण उपकरणों से लैस करने में सहायक होते एफडीपी कार्यक्रम : प्रो. नरसी राम बिश्नोई