जेईई मेन 2025 का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें कोटा में पढ़ने वाले ओमप्रकाश बेहरा ने AIR 1 रैंक हासिल कर पूरे देश में टॉप किया है। ओमप्रकाश ने जेईई मेन जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए थे। ओडिशा के भुवनेश्वर में रहने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले ओमप्रकाश पिछले तीन सालों से कोटा में एलन के नियमित क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने 92 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास की है।
हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश
ओमप्रकाश ने बताया कि जेईई मेन और एडवांस की तैयारी के दौरान उन्होंने फैकल्टी की गाइडलाइन का ठीक से पालन किया, क्योंकि कोचिंग के टीचर और स्टडी मटीरियल परफेक्ट हैं और फैकल्टी अनुभवी हैं, यहां कंटेंट और कॉम्पिटिशन दोनों ही बेहतरीन हैं। वीकली टेस्ट में मार्क्स का ग्राफ ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहा। मैं हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस करता हूं और गलतियों को टारगेट करके उन्हें दूर करने की कोशिश करता हूं।
मैं रोजाना करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। मेरा सक्सेस मंत्र है कि जो हो रहा है उस पर ध्यान दो, जो हो चुका है उस पर नहीं। मेरे पास फोन नहीं है क्योंकि मुझे लगता है कि इससे ध्यान भटकता है। मैं रोजाना करीब 8 से 9 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूं। फिलहाल मैं एडवांस की तैयारी कर रहा हूं। मैं आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना चाहता हूं। मुझे उपन्यास पढ़ना पसंद है। मेरी मां भी मेरे साथ कोटा में रहती हैं। मां स्मिता रानी बेहरा ओडिशा में शिक्षा विषय की कॉलेज लेक्चरर हैं, लेकिन अपने बेटे की पढ़ाई के दौरान उसकी देखभाल करने के लिए पिछले तीन साल से छुट्टी पर हैं।
You may also like
नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांवों मेंं लाइट घोटाले में ग्राम सचिव गिरफ्तार, चार बीडीपीओ पहले हो चुके हैं संस्पेड
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढहने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई
बेटी की छाती पर पाखंडी का हाथ, तमाशा! देखते रहे माता-पिता, देखें वीडियो ⑅
फैमिली रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने मारा छापा तो इस हाल में मिले लड़के-लड़कियां, जानकर रह जाएंगे हैरान! ⑅
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 19 अप्रैल 2025 को इस रेट से बिके