अब जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल और बिठूजा से छोड़े जा रहे रासायनिक पानी के लिए कच्छ के रण तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में पादरू में एक बैठक में इसकी घोषणा की है। 'जहरीले पानी को जड़ से खत्म किया जाए' अभियान में उठाए गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मंजूरी से मारवाड़ के कपड़ा और स्टील उद्योग में खुशी की लहर है।
राजस्थान पत्रिका के अभियान में जोधपुर, पाली, बालोतरा, बिठूजा और जसोल में पर्याप्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से लूणी नदी में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति उजागर हुई। साथ ही पत्रिका ने समाधान भी दिया कि इसके लिए नाला बना दिया जाए तो यह पानी कच्छ के रण तक पहुंच सकता है। इस पानी का उपयोग वनरोपण, वानिकी कार्य, छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में किया जाए तो न केवल लूणी क्षेत्र की प्रदूषण समस्या हल होगी, बल्कि यह क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
सीएम ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने पादरू गांव में एक सभा में यह घोषणा कर पत्रिका के अभियान को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, पाली से कच्छ तक पाइप लाइन बिछाकर प्रदूषित पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा। यह अभियान राजस्थान पत्रिका ने चलाया था। इसके लिए पत्रिका का बहुत-बहुत आभार। लघु उद्योग भारती ने यह प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इससे न केवल व्यापारियों का हित होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी हल होंगी।
You may also like
जियो ब्लैकरॉक की धमाकेदार एंट्री, पहले NFO में ही जुटाए 17,800 करोड़ रुपये
DPL Auction 2025: सहवाग के बड़े बेटे पर हुई लाखों की बारिश, तो DPL ऑक्शन में टूटा छोटे बेटे का दिल
कहीं आपके पास भी तो नहीं है 180 रुपये का ये स्मॉलकैप स्टॉक, 5 दिनों में ही 25% गिरी कीमत, बड़े निवेशकों ने बेचे कंपनी के शेयर
पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला की याद में किया दान, भड़के अफवाहों पर
Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब इन पर लगा दिया है गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप