राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में लामाणा पुलिया के पास बुधवार रात डेढ़ बजे हुए भीषण सड़क हादसे में डीडवाना-कुचामन जिले के चौसला कस्बे के चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पांचों युवक चौसला से कार में सवार होकर सांवरिया सेठ के दर्शन करने के लिए रात आठ बजे निकले थे।
उनकी कार को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे कार आगे जा रहे ट्रॉले में जा घुसी। सूचना मिलने पर अजमेर जिला अस्पताल पहुंचे नसीराबाद उपखंड अधिकारी चौसला निवासी देवीलाल यादव ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचवें युवक को गंभीर हालत में अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मांगलियावास पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
मौके पर पहुंची मांगलियावास पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि हादसे में चौसला निवासी बजरंगलाल (27) पुत्र रामलाल कुलहरि, सूरजमल (34) पुत्र मोहनलाल ढाका, कमलेश (32) पुत्र भंवरलाल यादव, प्रेमचंद (28) पुत्र बोधूराम प्रजापत की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल विमलेश (23) पुत्र कैलाशचंद जांगिड़ का इलाज चल रहा है।
You may also like
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`