अलवर मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन को एक मेल मिला, जिसमें लिखा था- मिनी सचिवालय में अमोनियम नाइट्रेट फॉस्फेट लगाया गया है। इसे दोपहर 2 बजे से पहले उड़ा दिया जाएगा।एक महीने पहले भी मिनी सचिवालय में आरडीएक्स लगाने की धमकी मिली थी। हालांकि दूसरी बार मिनी सचिवालय परिसर की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन प्रशासन में हड़कंप मच गया।
ये लिखा था मेल में-
अलवर एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया-आज सुबह जमीशा मुबीन के नाम से एक धमकी भरा मेल आया। जिसमें डीएमके जाफर और सादिक भी लिखा था। इसके आगे लिखा था- सांप्रदायिक और जातिगत संघर्ष कराना आईएसआई की रणनीति है। इसके अलावा पहले की तरह दक्षिण भारतीय लहजे में कुछ लिखा है।धमकी भरे मेल की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल मिनी सचिवालय पहुंचे। उन्होंने कहा-यह कायराना हरकत है। धमकी देने वाले में हिम्मत है तो कुछ करके दिखाए। एक तरह से यह अराजकता बढ़ाने की कोशिश है। यहां कोई डरता नहीं है। प्रशासन अपने काम में व्यस्त है।
15 अप्रैल को भी धमकी भरा मेल मिला था
इससे पहले 15 अप्रैल को साउथ से एक मेल आया था जिसमें लिखा था- कलेक्ट्रेट में आरडीएक्स लगा दिया गया है। मिनी सचिवालय को दोपहर 2 बजे तक उड़ा दिया जाएगा। तब जयपुर से बम निरोधक दस्ते की टीम भी पहुंची थी। लेकिन उस समय भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। उसके बाद अब 14 मई को सुबह 10 बजे
पुराने मेल की जांच नहीं हो पाई
पुराने मेल की जांच प्रशासन पूरी नहीं कर पाया। दरअसल यह पता नहीं चल पाया कि मेल कहां से आया। उसके बाद दोबारा मेल भेजा गया। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि यह पहले वाला ही मेल है। इसलिए यह उसी व्यक्ति का काम है। इससे पहले प्रशासन ने मामला भी दर्ज कराया था।
You may also like
वनप्लस का नया धमाका: 12,140mAh बैटरी और 13MP कैमरे वाला टैबलेट लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
Asia Cup 2025: संभावित भारतीय टीम में ईशान और अन्य खिलाड़ियों की वापसी
एससीओ के सदस्य देशों के आपातकालीन राहत विभागों के प्रमुखों की 8वीं बैठक शांगहाई में आयोजित हुई
चीन का 'पांच में एक' समग्र लेआउट
नूबिया Z70S अल्ट्रा का जलवा: 6600mAh की दमदार बैटरी और धांसू कैमरा फीचर्स, जानिए क्या हो सकती है कीमत