बाड़मेर जिला पुलिस ने ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत 33 टीमें गठित की। 102 स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी गई। टीम ने 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वांछित, स्थाई वारंटी, आबकारी एक्ट के आरोपी शामिल हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस ने जिले के सभी थानों के 141 पुलिसकर्मियों की 33 टीमें गठित की। टीम के सदस्यों ने वांछित अपराधियों के रहने वाले 102 अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी। जिसमें कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना रागेश्वरी में अवैध खनन की रोकथाम के लिए गठित टीम ने लूनी नदी में सरहद टुकिया थाना सिणधरी में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की।
उस वाहन को सिणधरी थाने ले जाते समय पुलिस टीम पर हमला कर वाहन लूट लिया गया। इस मामले में वांछित आरोपी जितेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह राणा राजपूत निवासी धांधलावास थाना रागेश्वरी को डिटेन किया गया। लूटे गए वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है। टॉप-10 में चिन्हित 2 आरोपी, 1 स्थाई वारंटी, आबकारी अधिनियम के मामले में 2 आरोपी, 7 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 18 गैरसैलों को भी गिरफ्तार किया गया।
You may also like
कारगिल विजय दिवस पर देश ने वीर जवानों को किया नमन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
महज 37 गेंदों में टी20 शतक, टिम डेविड ने रचा इतिहास
कारगिल विजय दिवस : राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने शहीदों को नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि
अब ˏ बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं, ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
छी-छी! ˏ पत्नी छोड़ गधे के साथ मनाते सुहागरात, जानिए कौन सा देश है जहां मर्द जानवरों से बनाते हैं रिश्ता… वजह सुनकर उड़ जाएंगे होश