Top News
Next Story
Newszop

Sikar स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 लीटर तेल किया नष्ट

Send Push

सीकर न्यूज़ डेस्क, दीपावली त्योहार पर आमजन को शुद्ध व ताजा खाद्य वस्तुए उपलब्ध हो इसके लिए सीकर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर मुकुल शर्मा व सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से खाटूश्यामजी में कार्रवाई की गई। इस दौरान खाटूश्यामजी में दूषित व खराब मिठाई व तेल को नष्ट करवाया गया।

एफएसओ मदनलाल बाजिया ने बताया- कार्रवाई के दौरान 250 किलो बेसन के लड्डू, 110 किलो बेसन की चक्की दूषित पाई गई तथा 25 लीटर सोयाबिन तेल खराब पाया गया जिनको मौके पर ही नष्ट करवाया गया। बेसन बूंदी के लड्डू, वनस्पती घी के सैंपल लिए गए।

इस दौरान श्याम प्रेमी शुद्ध मिष्ठान भंडार से केशर मावा पेड़ा, शेखावत मिष्ठान भंडार से मावा पेडा, श्री श्याम फूड प्लाजा से बेसन बूंदी व लड्डू के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला जयपुर भेजा गया है। खाद्य कारोबारियों को दीपावली पर्व पर आवश्यकता से अधिक मिठाई नहीं बनाने तथा फूड कलर का उपयोग एफएसएसएआई के निर्धारित मानकों के अनुसार ही करने के लिए पाबंद किया गया।

Loving Newspoint? Download the app now