जिले के जसोल थाना इलाके के टापरा गांव में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद किए।
जसोल थाने के ASI रूप सिंह ने बताया कि मृतका के पति अनादाराम बेंगलुरु में मेडिकल की दुकान चलाते हैं। मृतका ममता (32) जो अनादाराम पटेल की पत्नी है, पिछले 10 दिनों से अपने बच्चों नवीन (7), रुगाराम (4) और छह महीने की बेटी मानवी, अपनी सास और दादी के साथ फार्महाउस में रह रही थी। बुधवार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे।
रात करीब 11:30 बजे ममता अचानक अपने तीनों बच्चों को लेकर खेत में बने टैंक में कूद गई। गुरुवार सुबह जब सास को अपनी बहू घर पर नहीं मिली तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू किया। काफी देर बाद जब वह टैंक के पास गई तो उसे ममता की चप्पलें वहां पड़ी मिलीं। जब उसे शक हुआ और उसने टैंक चेक किया तो उसे चारों की लाशें मिलीं।
सीवा DSP नीरज शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और लाशें बरामद कीं। शुरुआती जांच में सुसाइड का इशारा मिल रहा है, वहीं पुलिस वजह की पूरी जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
You may also like

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को मिला 'स्प्लिट्सविला-16' को होस्ट करने का ऑफर

अब खुलेगा राज... हरियाणा SIT ने कब्जे में ली अकील की डायरी, पंजाब के पूर्व DGP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म` हो जाती है यह बीमारी

साबरकांठा के हापा गांव का प्राथमिक स्कूल: अत्याधुनिक लाइब्रेरी से बच्चों और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल

दक्षिण एशियाई सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का दबदबा बरकरार, दूसरे दिन जीते 7 स्वर्ण सहित 18 पदक




