Next Story
Newszop

ब्लड प्रेशर पर राजस्थान के पाली में जागरूकता रैली, डॉक्टरों ने बताए सेहतमंद जीवन के सूत्र

Send Push

विश्व उच्च रक्तचाप दिवस पर आज शनिवार सुबह एपीआई और आईएमए की देखरेख में लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। रैली बांगड़ अस्पताल के आईएमए भवन से शुरू होकर सूरजपोल चौराहा, बांगड़ अस्पताल होते हुए आईएमए भवन पहुंची। जहां शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप के बारे में चर्चा की, ताकि इस बीमारी से ग्रसित मरीजों को बचाया जा सके।

बांगड़ अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक प्रवीण गर्ग ने बताया- यह रैली शहरवासियों को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई। रैली सुबह 6 बजे बांगड़ अस्पताल परिसर में बने आईएमए भवन से शुरू हुई। यह शहर के श्रीयादे माता मंदिर होते हुए सूरजपोल पहुंची।जहां उन्होंने चौराहे पर बैनर लगाकर कुछ देर रुककर लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूक किया।इसके बाद वे बांगड़ अस्पताल और ब्लड बैंक के मुख्य द्वार से होते हुए आईएमए भवन पहुंचे। जहां सभी चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप के बारे में चर्चा की।

इसमें बांगड़ अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी, डॉ. आरके विश्नोई, डॉ. एमएस राजपुरोहित, डॉ. महेंद्र चौधरी, डॉ. पंकज माथुर, डॉ. नीरज लोढ़ा, डॉ. ओपी सुथार, डॉ. एचआर मूलचंदानी, डॉ. एलएन लोढ़ा, डॉ. आरके गर्ग, ग्लेनमार्क फार्मा के शुभम जैन, भवानी सिंह, मोहम्मद आसिफ, विजय वैरागी, सुरेश प्रजापत समेत कई डॉक्टर मौजूद थे।

हर साल मनाया जाता है दिवस- विश्व उच्च रक्तचाप दिवस (वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे 2025) हर साल 17 मई को मनाया जाता है। जीवनशैली की गलतियों के कारण हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न होने लगी हैं।

हाई ब्लड प्रेशर बन गई है बड़ी समस्या- हाई ब्लड प्रेशर इन दिनों लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। यह हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति का कारण भी बन सकती है। आज की बदलती जीवनशैली, बढ़ते काम के दबाव, धूम्रपान और शराब की लत के कारण युवाओं में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। 

समय रहते करें कंट्रोल- अगर समय रहते इसका इलाज और कंट्रोल नहीं किया गया तो छोटी उम्र में ही स्ट्रोक, हार्ट अटैक और किडनी से जुड़ी गंभीर बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। 

हाई ब्लड प्रेशर एक साइलेंट किलर है- हाई ब्लड प्रेशर को साइलेंट किलर भी कहा जाता है, क्योंकि यह बिना किसी स्पष्ट लक्षण के धीरे-धीरे शरीर को नुकसान पहुंचाता है। इसलिए इसे कंट्रोल करने के लिए नियमित जांच, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम जरूरी है।

Loving Newspoint? Download the app now