दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर-4 के मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य रखा है.
ओपनर साहिबज़ादा फ़रहान की 58 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. भारत के लिए शिवम दुबे ने दो विकेट हासिल किए.
हालांकि इससे पहले भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया.
लेकिन एक बार फिर से टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने ओपनिंग में बदलाव किया. साहिबज़ादा फ़रहान के साथ सईम अयूब के बजाए फ़ख़र ज़मां बल्लेबाज़ी करने के लिए आए.
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच के मुक़ाबले इस बार पाकिस्तान की शुरुआत बेहतर रही. लेकिन जब फ़ख़र 9 गेंद में 15 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया. पाकिस्तान ने 2.3 ओवर में 21 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया.
हालांकि पहले पांच ओवर में ही भारतीय फ़ील्डर्स ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ो के दो कैच छोड़े. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक फ़रहान का कैच नहीं पकड़ पाए. चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने सईम अयूब का कैच छोड़ा.
पावरप्ले में बुमराह बेअसर साबित हुए और उन्होंने तीन ओवर में 34 रन खर्च किए. पाकिस्तान ने 6 ओवर में एक विकेट के नुक़सान पर 55 रन बना लिए थे.
भारत ने छोड़े चार कैचसातवें ओवर की तीसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने बाउंड्री पर फ़रहान का कैच छोड़ा. फ़रहान ने मिले मौकों का फायदा उठाया और 34 गेंद में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया.
शिवम दुबे ने फ़रहान और सईम के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 72 रन की पार्टनरशिप को ब्रेक किया. 10.3 ओवर में पाकिस्तान ने 93 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. सईम ने 21 रन की पारी खेली.
14वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को आउट किया. पाकिस्तान ने 110 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. पाकिस्तान ने बैटिंग ऑर्डर में एक और बदलाव किया. मोहम्मद नवाज पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए.
15वें ओवर की पहली गेंद पर शिवम दुबे ने फ़रहान को पवेलियन वापस भेजा. पाकिस्तान ने 115 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवाया. फ़रहान ने 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली.
शिवम दुबे ने चार ओवर में 33 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किए.
19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल ने फ़हीम अशरफ़ का कैच छोड़ा. हालांकि पाकिस्तान 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.
शिवम दुबे के अलावा हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया.
टॉस के दौरान दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले की तरह इस बार भी सूर्यकुमार यादव और सलमान आग़ा ने टॉस के बाद हाथ नहीं मिलाया.
ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में दोनों टीमों के कप्तानों का हाथ नहीं मिलाना चर्चा का विषय बना था.
दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले कुछ मैचों में पाकिस्तान की टीम भारत को कोई खास टक्कर नहीं दे पाई है. इसी का नतीजा है कि फैंस की रुचि भी भारत-पाकिस्तान के मैच में कम हो रही है.
पहली पारी के दौरान कैमरा जब-जब स्टैंड्स की ओर गया तब-तब दर्शक कम और खाली कुर्सियां ज़्यादा नज़र आई. ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में भी मैदान पर कई खाली कुर्सियां नजर आ रही थीं.
स्पोर्ट्स स्टार के पत्रकार धुर्व प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर मैदान की खाली कुर्सियों की तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, "दुबई में बहुत सारी कुर्सियां खाली हैं."
भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग 11भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फ़ख़र ज़मां, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन शाह अफ़रीदी, हारिस रउफ़, अबरार अहमद.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
You may also like
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को दी मात, लेकिन साहिबज़ादा फ़रहान के सेलिब्रेशन पर उठे सवाल
WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम
Jolly LLB 3 के साथ रिलीज हुईं दो कम बजट की फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर मिली निराशा
एशिया कप 2025: भारत की फाइनल में पहुँचने की उम्मीदें, पाकिस्तान का सफर समाप्त
एशिया कप: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को फिर हराया, 6 विकेट से विजय