कानपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। शिक्षा के लिए छात्रों का प्रयास रहता है कि नामचीन संस्थानों में प्रवेश लें। हो सकता है कि नामचीन संस्थाओं में संसाधन बेहतर हों, लेकिन सफलता के लिए जगह मायने नहीं रखती, बशर्ते छात्र का लक्ष्य सुनिश्चित होना चाहिए। यह बातें शुक्रवार को सीएसए के अधीन लखीमपुर कृषि महाविद्यालय में टैबलेट वितरण व पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. आनंद कुमार सिंह ने कही।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के अधीन संचालित कृषि महाविद्यालय लखीमपुर खीरी में उप्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण के अंतर्गत छात्र-छात्राओं टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवि के कुलपति आनंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कुलपति ने टैबलेट वितरण में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई जगह मायने नहीं रखती। आप चाहे जहां रह रहे हों, वहां से आगे बढते रहें। और उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया कि यहां के बच्चे गोल्ड मेडल ,सिल्वर मेडल भी पाए हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप मेहनत करके किसी भी लक्ष्य को पा सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के 99 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। साथ ही महाविद्यालय परिसर में वृहद स्तर पर पाैधरोपण कार्यक्रम में बोतल पाम के 50 पौधे लगाए गये। साथ ही महाविद्यालय में निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को निर्माणाधीन कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव, निदेशक प्रशासनिक एवं मॉनिटरिंग डॉ. नौशाद खान, कृषि महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. लोकेंद्र सिंह, प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. अनिल कुमार सिंह, सह प्राध्यापक डॉ. आनन्द कुमार पांडे, डॉ. अरुण कुमार और समस्त टीचिंग एसोसिएट, छात्र और कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद
The post appeared first on .
You may also like
हिसार: स्वदेशी जागरण मंच की टीम ने विजन 2047-समृद्ध एवं महान भारत इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में लिया हिस्सा
हिसार : पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमालय परिवार ने किया रोष प्रदर्शन
प्रियंका गांधी को जब 13 साल की उम्र हो गया था प्यार: इस शख्स को देखते ही दे बैठी थी दिल ⤙
आतंकवादियों को भेजने वाला देश अब किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : तरुण चुघ
रोजगार मेले के लिए पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच और नेतृत्व को बधाई : रामनाथ ठाकुर