चंडीगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव नूरपुर जट्टां में गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। घटना के बारे में शुक्रवार को सुबह तब पता चला जब गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सामान्य की भांति पाठ करने के लिए पहुंचे। गुरु ग्रंथ साहिब जी के 15 पन्ने सरूप से अलग पाए गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया। पुलिस ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ बैठक भी की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां पिछले 2 दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद थे।
पुलिस अब सीसीटीवी बंद होने से पहले और उसके बाद के कुछ बाहर के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास आखिरी बार किसे देखा गया था। फिलहाल मामले में गढ़शंकर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा
The post appeared first on .
You may also like
जोधपुर में राजस्थानी बाल कविता संग्रह मुट्ठी भर तावड़ो का लोकार्पण
सामाजिक व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी
मंडी में खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री ने किया औचक निरीक्षण
जींद में विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंक का पुतला
रोहतक: सात एकड़ में विकसित अवैध कालोनी को तोड़ा