अलवर में आठ महीने पहले एक महिला की हत्या मामले को अब जाकर पुलिस ने सुलझाया है. अवैध संबंध की वजह से महिला की हत्या की गई थी.
अवैध संबंध कभी भी हैप्पी एंडिंग नहीं होते. इसमें हमेशा ही क्राइम का एंगल घुस जाता है. अपने पार्टनर को धोखा देते-देते लोग अक्सर ऐसा अपराध कर बैठते हैं, जिसके दलदल से बाहर निकलना उनके लिए नामुमकिन हो जाता है. कई बार तो धोखा देने वाले मौत के मुंह में भी धकेल दिए जाते हैं. ऐसे ही अवैध संबंधों की वजह से अलवर में दो बच्चों की मां को मौत के घाट उतार दिया गया. आठ महीने पहले महिला की हत्या का मामला अब जाकर सुलझ पाया है.
आठ महीने पहले अलवर में एक महिला की बॉडी मिली थी. महिला की बेहद बुरे तरीके से हत्या की गई थी. पुलिस लगातार इस मर्डर केस पर काम कर रही थी लेकिन हत्यारे का कोई सबूत नहीं मिल पा रहा था. बीते दिनों पुलिस के हाथ महिला का मोबाइल फोन लगा. इसके बाद जब कॉल डिटेल निकाली गई तब जाकर ये पूरा मामला सामने आया. पता चला कि दो बच्चों की महिला का तीन बच्चों के पिता के साथ अफेयर चल रहा था. महिला अपने प्रेमी पर शादी का दवाब डाल रही थी. महिला ने बिना शादी संबंध बनाने से इंकार कर दिया था. इसी के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
हरियाणा के नूह के रहने वाले प्रेमचंद से मिलकपुरी की ज्योति एक मेले में मिली थी. दोनों ने एक-दूसरे को देखा और अपना मोबाइल नंबर एक्सचेंज किया. जहां ज्योति दो बच्चों की मां थी वहीं प्रेमचंद भी तीन बच्चों का पिता था. लेकिन उसने अपने आप को अविवाहित बताया था. दोनों की फोन पर बातें होने लगी. पहले तो मिलने पर दोनों के बीच संबंध बनते थे लेकिन इसके बाद ज्योति ने संबंध बनाने से इंकार कर दिया. उसने बिना शादी के संबंध ना बनाने की बात कही. आठ महीने पहले दोनों मिलने आए थे. लेकिन जब ज्योति ने फिर से शादी के बिना संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो प्रेमचंद ने कार में उसके साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी.
ज्योति की लाश झाड़ियों से बरामद की गई थी. उसका गला कटा हुआ था. इसके बाद से ही पुलिस मामले की तहकीकात में लगी थी लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लग रहा था. कुछ समय पहले पुलिस के हाथ ज्योति का मोबाइल लगा. इसमें एक ऐसा नंबर था, जो सिर्फ ज्योति प्रेमचंद से बात करने के लिए इस्तेमाल करती थी. इसी के बाद हत्यारे तक पुलिस पहुंच पाई. प्रेमचंद को नूह से अरेस्ट कर लिया गया है. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
You may also like
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Budh Ast 2025: बुध कर्क राशि में हो रहे अस्त, मिथुन सहित 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए प्रभाव और उपाय
बिहार के इस शहर में 10 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट, जानें इलेक्ट्रिक वाहनों को कितने देने होंगे रुपये
सैयारा फिल्म के 5 बेहतरीन किरदार जो दर्शकों का दिल जीत गए
शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला बेवफा, बीवी को दे रहा धोखा, लीक हो चुकीं प्राइवेट PHOTOS