
India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल शुरु होने से पहले शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद अपना पहला टॉस जीतकर टीम को पहले बैटिंग का मौका दिलाया। हालांकि, टीम के अंदर का वीडियो सामने आया जिसमें कप्तान गिल को उनके ही साथी और कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने हंसी-मजाक के साथ ट्रोल किया।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार(10 अक्टूब) सेदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल काफी रोमांचक रहा। यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा, जबकि साई सुदर्शन ने 87 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने केवल 2 विकेट खोकर 318 का स्कोर बना लिया था, जिसमें जायसवाल 173 और गिल 20 रन बनाकर नाबाद थे।
खेल के अलावा टीम के अंदर का मज़ाकिया वीडियो भी सामने आया। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जिसमें शुभमन गिल का टॉस जीतने के बाद का मजेदार पल दिखाया गया। गिल ने टेस्ट की कप्तानी संभालने के बाद पहली बार 7वें टेस्ट में टॉस जीतकर टीम को पहले बैटिंग का मौका दिया, लेकिन टीम के कोच गौतम गंभीर, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने उन्हें मजे-मजे में खूब चिढ़ाया। गंभीर ने मजाक में कहा कि बुमराह ने तो पहले ही रनअप मार्क कर लिया था, क्योंकि उम्मीद यही थी कि गिल टॉस हारेंगे।
VIDEO:
When you win your first toss in Tests as TeamIndia captain and the team enjoys it INDvWI IDFCFIRSTBank hubmanGill pic.twitter.com/YF6CM8DDK5
BCCI (BCCI) October 10, 2025वीडियो में गिल और उनके साथी खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक देखने को मिला, जिससे टीम के भीतर का दोस्ताना माहौल भी सामने आया। इस बीच, मैदान पर भारत की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत रही और टीम ने पहले दिन का खेल तगड़ी शुरुआत देकर समाप्त किया।
इस मैच के लिएटीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन):यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन):जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।