Ricky Ponting All Time Top-5 Test Batters: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने पसंदीदा ऑल टाइम टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाज़ों का चुनाव किया है। गौरतलब है कि इन खिलाड़ियों में उन्होंने दो भारतीय को जगह दी है, लेकिन इनमें टीम इंडिया के सबसे बड़े बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल नहीं हैं।
रिकी पोंटिंग ने सबसे पहले अपने टेस्ट के ऑल टाइम बेस्ट बैटर में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा को चुना जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 131 मैचों में 11,953 रन बनाए। गौरतलब है कि ब्रायन लारा ही टेस्ट की एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाकर ये कारनामा किया।
रिकी पोंटिंग ने ब्रायन लारा की तारीफ करते हुए कहा, ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज़ थे जिनके ख़िलाफ़ मैंने खेला और जब मैं कप्तान था, तो उन्होंने मेरी रातों की नींद हराम कर रखी थी।
ब्रायन लारा के बाद रिकी पोंटिंग की पसंद भारत के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ हैं जिन्हें उन्होंने अपने टॉप-5 ऑल टाइम बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज़ों में शामिल किया। रिकी पोंटिंग इन दोनों दिग्गजों पर बात करते हुए बोले, सचिन और राहुल द्रविड़ तकनीकी रूप से सबसे अच्छे खिलाड़ी थे, जितने मैंने अब तक देखे हैं।
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाकर ये रिकॉर्ड बनाया है। वहीं राहुल द्रविड़ के नाम 164 मैचों में 13,288 रन दर्ज हैं। वो टेस्ट फॉर्मेट के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
इन दिग्गजों के बाद रिकी पोटिंग ने अपनी लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ केन विलियमसन को शामिल किया। उन्होंने जो रूट पर बात करते हुए कहा, पिछले 5 सालों में उन्होंने जो किया है, वह असाधारण है। उनके आंकड़ों पर गौर करें, उनके नाम 13,500 रन हैं। मैं खिलाड़ियों को इस आधार पर रैंक करता हूं कि वे कितने समय तक अपनी क्षमता के शिखर पर बने रह सकते हैं। वो अपने 30 से 40 मैचों तक एक महान खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन क्या आप 150 मैचों तक ऐसा कर सकते हैं?
रिकी पोंटिंग जो रूट की तारीफ करते हुए आगे बोले, वो शायद अपने पहले 100 मैचों तक महान खिलाड़ी नहीं थे, उन्होंने 97 टेस्ट मैचों में 17 शतक बनाए थे, लेकिन अब वह एक महान खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पिछले 60 मैचों (ओवल टेस्ट से पहले) में 21 शतक बनाए थे।
बता दें कि रिकी पोंटिंग ने इंग्लिश क्रिकेट जो रूट की खूब तारीफ इसलिए की क्योंकि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ मौजूदा समय में टेस्ट इंटरनेशनल में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज़ हैं। जो रूट ने 158 टेस्ट मैचों में 13,543 रन बनाते हुए ये कारनामा किया है। हो सकता है कि वो अपने करियर के अंत तक सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दें और टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबात करें अगर रिकी पोंटिंग की आखिरी पसंद केन विलियमसन की तो ये कीवी बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी है जिन्होंने 105 मैचों की 186 इनिंग में 54.88 की औसत से 9276 रन बनाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। यही वज़ह है वो भी रिकी पोंटिंग की पसंद हैं।
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरहˈ ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
शादीशुदा महिला को मिला प्रेमी का 18 सालˈ पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टरˈ कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
जन्माष्टमी पर कृष्णमय होगा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश, ''श्रीकृष्ण पर्व'' का होगा आयोजन
झाबुआ: हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जारी है तिरंगा यात्रा का दौर