
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के सामने 205 रन का बड़ा लक्ष्य रखा। गुरबाज-नरेन की तूफानी शुरुआत, रघुवंशी-रिंकू की दमदार साझेदारी और स्टार्क की शानदार गेंदबाजी ने पहली पारी में रोमांच भर दिया।
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए। टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर की शुरुआत बेहद तेज रही, जहां पावरप्ले में टीम ने महज़ 6 ओवर में 79 रन जोड़ दिए। ओपनिंग जोड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने दूसरे ओवर में चमीरा पर 25 रन बटोरे, लेकिन जल्द ही स्टार्क ने गुरबाज को 26 रन पर चलता किया।
कोलकाता को मिडल ओवर्स में तीन झटके जल्दी-जल्दी लगे जब नरेन (27), रहाणे (26) और वेंकटेश अय्यर (7) आउट हो गए। हालांकि, यहां से अंगकृष रघुवंशी और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और 61 रन की अहम साझेदारी की। रघुवंशी ने 44 रन और रिंकू सिंह ने 36 रन की उपयोगी पारी खेली। अंतिम ओवरों में स्टार्क ने दो विकेट लेकर केकेआर को 204/9 तक सीमित किया।
दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और विप्रज निगम को 2-2 सफलताएं मिलीं और एक विकेट दुष्मंथा चमीरा को भीहासिल हुई। अब दिल्ली को जीत के लिए 205 रन बनाने होंगे।
टीमें इस मैच के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स:रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती। इम्पैक्ट प्लेयर्स:मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स:फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार। इम्पैक्ट प्लेयर्स:आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर मैकगर्क, त्रिपुराना विजय, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा।
You may also like
मिल गई सख्त खोल से नारियल को सेकेंड में निकालने की आसान ट्रिक, बिना चाकू के ऐसे निकलेगा Coconut बाहर 〥
भयानक हादसे में 37 लोगों की मौत, 39 घायल; बोलीविया में बसें आपस में टकराईं 〥
चैंपियंस ट्रॉफी 05 से पहले टीम को लगा करारा झटका, तेज गेंदबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान 〥
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का आर्थिक प्रभाव
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग 〥