Next Story
Newszop

वर्ल्ड कप 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के चलते यह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हुई बाहर

Send Push
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह चयनकर्ताओं ने उभरती खिलाड़ी उमा छेत्री को टीम में जगह दी है। यह बदलाव भारत के लिए रणनीतिक तौर पर बड़ा झटका साबित हो सकता है।

30 सिंतबर से शुरु हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम की भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। बीसीसीआई ने उनकी जगह उमा छेत्री को स्क्वॉड में शामिल किया है।

24 वर्षीय यास्तिका हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया-ए के लिए शानदार फॉर्म में नजर आई थीं, जहां उन्होंने लगातार 40+ स्कोर किए थे। हालांकि, रिचा घोष की मौजूदगी में उन्हें वर्ल्ड कप में प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति टीम की बैकअप स्ट्रेंथ को कमजोर कर सकती है।

बीसीसीआई ने गुरुवार(4 सितंबर) को बयान जारी करते हुए कहा कि यास्तिका भाटिया को विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस कैंप के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी। मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है और टीम ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

NEWS eamIndias squad for the upcoming three-match ODI series against Australia and ICC Womens Cricket World Cup 2025.Details WomenInBlue | CWC25 | INDvAUS | IDFCFIRSTBank https://t.co/dD3NBOu2Wp pic.twitter.com/rq8EnNe5EY

mdash; BCCI Women (BCCIWomen) September 4, 2025

उमा छेत्री को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप दोनों के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक कोई वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों का अनुभव उनके पास है।

भारत के पास घरेलू सरजमीं पर यह सुनहरा मौका है कि वह अपना पहला आईसीसी महिला खिताब जीत सके। पिछली बार 2017 में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब से चूक गई थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत का वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिएस्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, रिचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चारनी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर)।

Loving Newspoint? Download the app now