SL vs ZIM 1st ODI Highlights: दो मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। आख़िरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को जीत दिलाई। सिकंदर रज़ा की शानदार 92 रनों की पारी ज़िम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सकी।
शुक्रवार(29 अगस्त) कोहरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दो मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को बेहद रोमांचक अंदाज़ में 7 रनों से मात दी। आख़िरी ओवर में दिलशान मदुशंका की शानदार हैट्रिक ने श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी और सीरीज़ में टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 298 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सांका (76) ने पारी संभालते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुसल मेंडिस (38) और समराविक्रमा (35) ने उपयोगी पारियां खेलीं।
अंत में जानिथ लियानागे ने तेज़तर्रार बल्लेबाज़ी करते हुए 70* रन (47 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) बनाए, जबकि कमिंदु मेंडिस ने 57 (36 गेंद) रन की तूफ़ानी पारी खेली। दोनों की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने 298 का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। ज़िम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगरवा ने 2 विकेट चटकाए जबकि रज़ा, मुझराबानी, ग्वांडू और सीन विलियम्स को 1-1 सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे की शुरुआती दो झटके जल्दी लग गए। एक छोर से सलामी बल्लेबाज बेन करन ने जरुर 90 गेंदों पर 70 रन बनाए, लेकिन ब्रायन बेनेट और ब्रेंडन टेलर खाता भी नहीं खोल सके। उसके बाद कप्तान सीन विलियम्स (57) और फिर सिकंदर रज़ा (92) ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया। रज़ा और टोनी मुयोन्गा(43 रन 52 गेंद) ने 128 रनों की अहम साझेदारी कर मैच को आख़िरी ओवर तक जिंदा रखा।
मैच का टर्निंग पॉइंट आख़िरी ओवर में आया जब ज़िम्बाब्वे को आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और रज़ा 92 पर खेल रहे थे। दिलशान मदुशंका ने पहले रज़ा को आउट किया और फिर लगातार दो गेंदों पर ब्रैड इवांस और नगरवा को निपटाकर हैट्रिक पूरी की। इसी के साथ ज़िम्बाब्वे की उम्मीदें टूट गईं और श्रीलंका ने 7 रनों से शानदार जीत दर्ज की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreश्रीलंका के लिए मदुशंका ने 4 विकेट लिए, जबकि असिथा फर्नांडो ने भी 3 अहम विकेट चटकाए। इस जीत के साथ श्रीलंका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।
You may also like
आसानी से क्यों नहीं मिटती चुनाव की नीली स्याही, इसमें ऐसा क्या मिला होता है? जानिए`
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंची ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो`
2 रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो`
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो`
मकड़ी खुद अपने जाल में क्यों नहीं फंसती, सिर्फ कीड़े ही क्यों फंसते हैं? जाने राज इसका`