
Mustafizur Rahman Record: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीजका पहला मुकाबला(SL vs BAN 1st T20I) गुरुवार, 10 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके दौरान बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) इंग्लैंड के धाकड़ स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) कोएक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि मुस्तफिजुर रहमान मौजूदा समय में बांग्लादेश के नंबर-1 टी20 बॉलर हैं और 107 टी20 इंटरनेशनल में 134 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं।
मुस्तफिजुर तोड़ेंगे आदिल राशिद का रिकॉर्ड
29 वर्षीय मुस्तफिजुर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अगर 2 विकेट चटकाते हैं तो वो ऐसा करते हुए इस फॉर्मेट में अपने 136 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करें लेंगे और इसी के साथ आदिल राशिद को पछाड़ते हुएटी20 इंटरनेशनल मेंसबसे ज्यादाविकेट चटकाने के मामले मेंदुनिया के पांचवें नंबर के गेंदबाज़ बन जाएंगे। बता दें कि राशिद ने टी20 इंटरनेशनल में 135 विकेट झटके हैं।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
टिम साउदी - 164 विकेट
राशिद खान - 161 विकेट
शाकिब अल हसन - 149 विकेट
ईश सोढ़ी - 144 विकेट
आदिल राशिद - 135 विकेट
मुस्तफिजुर रहमान - 134 विकेट
ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में टिम साउदी के बाद मुस्तिफुजर रमहान ही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ हैं। उनके बाद इसलिस्ट में आयरलैंड के पेसर मार्क अडायर का नाम आता है जो कि 89 टी20 मैचों में 128 विकेट के साथ इस लिस्ट में आठवें नंबर पर मौजूद हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और ईशान मलिंगा।
You may also like
धूनी वाले दादाजी धाम में गुरु पूर्णिमा पर लगा भक्तों का तांता, पौने दो लाख लोगों ने किए दर्शन
सावन माह : नगर आयुक्त ने शिवालयों और पंचक्रोशी मार्ग का किया निरीक्षण
प्रयागराज: श्रावण मास के पहले दिन से वाहनों के आवागमन में हुआ परिवर्तन
धान की सीधी बुवाई वाले खेतों में पानी की बचत के लिए सेंसर-आधारित सिंचाई प्रबंधन पर ज़ोर
सनातन की स्वर्णिम भक्ति सहेजे निकली मुड़िया शोभायात्रा, मुड़िया पूर्णिमा मेला का हुआ समापन