Pakistan vs South Africa 2nd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान के लिए ऑलराउंडर आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) ने डेब्यू किया। अफरीदी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 38 साल 299 की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया है। उनसे आगे इस लिस्ट में मीरान बख्श हैं, जिन्होंने 1955 में भारत के खिलाफ 47 साल 284 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था।
बता दें कि अफरीदी को इस मुकाबले में तेज गेंदबाज हसन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली।
अफरीदी ने डेब्यू से पहले 57 फर्स्ट क्लास मैच, 60 लिस्ट ए और 85 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: 198, 83 और 78 विकेट लिए हैं। वहीं बल्लेबाजी में 1630 रन, 699 रन औऱ 513 रन बनाए हैं।
Oldest Test debutants for Pakistan : 47y 284d - Miran Bakhsh vs IND , 1955 38y 299d - Asif Afridi vs SA , 2025* 36y 146d - Tabish Khan vs ZIM , 2021 34y 308d - Zulfiqar Babar vs SA , 2013 34y 256d - Zahid Mahmood vs ENG , 2022#PAKvSA
mdash; The Stats Kid (@TheStatsKid1523) October 20, 2025गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है औऱ इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में भी दो बदलाव किए हैं, जिसमें वियान मुल्डर, प्रेनेलन सुब्रयेन की जगह केशव महाराज और मार्को यान्सेन टीम में आए हैं।
टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरेन (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नौमान अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी।
You may also like
चामरी अथापथु ने वनडे में रचा इतिहास, 4 हजार रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला
झारखंड सरकार का दिवाली गिफ्ट, महिलाओं के खातों में भेजा गया माई-आन सम्मान योजना का पैसा
3 साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को` तांत्रिक के पास छोड़ गया पति, फिर जो हुआ…
लगातार चौथे दिन शेयर बाज़ार में बहार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इंडेक्स को हाई लेवल पर बनाए रखा
म्यांमार से तस्करी किए गए पॉपी सीड्स और सुपारी की 1 करोड़ की खेप बरामद