जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही उन्हें बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार पेसर ब्लेसिंग मुज़रबानी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूमैन नियामहुरी को टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोमवार (10 नवंबर) को पाकिस्तान में होने वाली टी20 ट्राई सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का आधिकारिक ऐलान कर दिया। यह सीरीज पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाएगी और सभी टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी सेट कॉम्बिनेशन को मजबूत करने का सुनहरा मौका है।
हालांकि टीम के ऐलान के साथ ही जिम्बाब्वे को बड़ा धक्का लगा। उनके मुख्य अनुभवीतेज़ गेंदबाज ब्लेसिंग मुज़रबानी इस दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें बैक इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वे पाकिस्तान नहीं जा पाएंगे। उनकी जगह न्यूमैन नियामहुरी को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
दरअसल, इस ट्राई सीरीज में पहले अफगानिस्तान हिस्सा लेने वाला था, लेकिन पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद की वजह से अफगानिस्तान ने अचानक अपनी भागीदारी वापस ले ली। इसके बाद जिम्बाब्वे को तीसरी टीम के तौर पर शामिल किया गया और अब वे इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।
जिम्बाब्वे टीम की कमान एक बार फिर सिकंदर रज़ा के हाथों में होगी। स्क्वॉड में ब्रायन बेनेट, रायन बर्ल, तडीवानाशे मरुमानी, टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा मुसिकीवा, डिऑन मायर्स, रिचर्ड नगारावा और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर जैसे अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण शामिल है।
जिम्बाब्वे की शुरुआत 17 नवंबर को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगी। इसके बाद 19 नवंबर को वे श्रीलंका से भिड़ेंगे। फिर 23 और 25 नवंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो और मैच होंगे। अगर टीम शीर्ष दो में जगह बनाती है, तो 29 नवंबर को लाहौर में फाइनल खेलेगी।
Zimbabwe name squad for T20I tri-series in Pakistan Details https://t.co/BxEhMi9Ezz pic.twitter.com/J4RftwqwgO
Zimbabwe Cricket (ZimCricketv) November 10, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreपाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रायन बर्ल, ग्रेम क्रीमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाज़ा, तडीवानाशे मरुमानी, टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा मुसिकीवा, डिऑन मायर्स, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन नियामहुरी, ब्रेंडन टेलर।
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता





