इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्मिथ ने 207 गेंदों में नाबाद 184 रन की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और 4 छक्के जड़े।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में के.एस. रंजीतसिंहजी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 1897 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 407 रन बनाए और भारत को पहली पारी में 180 रन की विशाल बढ़त मिली। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है।
You may also like
बीस साल बाद एक हुए ठाकरे बंधु
ENG vs IND: बर्मिंघम टेस्ट मैच में शतक लगाकर शुभमन गिल ने तोड़ा गावस्कर-सहवाग का ये महारिकाॅर्ड, एलीट लिस्ट में हुए शामिल
नीरज चोपड़ा क्लासिक भविष्य में बड़ा टूर्नामेंट बनेगा : आदिले सुमारिवाला
अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर, मैरिज गार्डन,होटल, धर्मशाला पुलिस अधिग्रहण में
रतलाम : सौतेली मां की हत्या के आरोपित पुत्र को उम्रकेद