India vs Australia 4th T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (8 नवंबर) को क्वीसलैंड में खेले गए चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel), जिन्होंने बल्लेबाजी में 11 गेंदों में नाबाद 21 बनाए औऱ इसके बाद गेंदबाजी में 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जिसमें मैथ्यू शॉर्ट और जोश इंग्लिस उनका शिकार बने। इस शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
युवराज सिंह को छोड़ा पीछे
भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस फॉर्मेट में वह आठवीं बार प्लेय़र ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते हैं औऱ इस लिस्ट में उन्होने युवराज सिंह को पीछे छोड़ा। उनसे आगे इस लिस्ट में विराट कोहली (16), सूर्यकुमार यादव (16) औऱ रोहित शर्मा (14) ही हैं।
Most M.O.M Awards for India in T20I 16 - Virat Kohli 16 - Suryakumar 14 - Rohit Sharma 8 - 7 - Yuvraj Singh 6 - Jasprit Bumrah 6 - Kuldeep Yadav 5 - Yuzvendra Chahal 4 - Abhishek Sharma 4 - Arshdeep Singh 4 - Tilak Varma 4 -hellip; pic.twitter.com/5mNkFC8CgJ
mdash; (@Shebas_10dulkar) November 6, 2025इस लिस्ट में बने नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने तीसरी बार टी-20 इंटरनेशनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर विराट कोहली औऱ क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की बराबरी की।
Most M.O.M Awards against AUS in TEST 7 - Curtly Ambrose 6 - Ian Botham 5 - Sachin Tendulkar ODI 12 - Sachin Tendulkar 8 - Desmond Haynes 7 - Viv Richards T20I 3 - 3 - Virat Kohli 3 - Chris Gayle #AUSvIND
mdash; (@Shebas_10dulkar) November 6, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइस मुकाबले में शानदार जीत के साथ भारत ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ही ऑलआट हो गई।
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ: भारतीय सेना ने किया मां भारती को नमन

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

Jokes: एक महाशय की ससुराल गांव में थी, एक बार वह ससुराल पहुचे और उन्होंने अपने साले साहब को... पढ़ें आगे

सिर्फ 17 खिलाड़ी हुईं रिटेन, जानें क्या है रिटेंशन का नियम? ऑक्शन में किसका होगा सबसे बड़ा पर्स!




