भारतीय क्रिकेटररविचंद्रन अश्विन के बाद एक और भारतीय स्पिनर ने रिटायरमेंट ले ली है। अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इस संन्यास के ऐलान के साथ हीउनके 25 साल से ज़्यादा लंबे करियर का अंत हो गया। मिश्रा पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर थे और आईपीएल में भी उन्हें कम ही मौके मिल रहे थे जिसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है।
मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कियाऔर अपनी तेज़ वैरिएशन और नियंत्रण की बदौलत क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं। गुरुवार को एक बयान में, मिश्रा ने कहा कि पेशेवर क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका फैसला बार-बार लगने वाली चोटों और युवा खिलाड़ियों को मौका देने केउनके विश्वास से प्रेरित है।
मिश्रा ने आइएएनएस से बात करते हुए कहा, क्रिकेट में मेरे जीवन के ये 25 साल यादगार रहे हैं। मैं बीसीसीआई, प्रशासन, हरियाणा क्रिकेट संघ, सहयोगी स्टाफ, अपने सहयोगियों और अपने परिवार के सदस्यों का तहे दिल से आभारी हूंजो इस दौरान मेरे साथ रहे। मैं उन फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूंजिनके प्यार और समर्थन ने मुझे जब भी और जहांभी मैंने खेला, इस सफ़र को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अनमोल सीख दी हैं, और मैदान पर बिताया हर पल एक यादगार पल है जिसे मैं ज़िंदगी भर संजो कर रखूंगा।
बता दें कि मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे त्रिकोणीय सीरीज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण के लिए उन्हें 2008 तक इंतज़ार करना पड़ा, जहांवोअपने पहले ही मैच में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में शामिल हो गए। 2013 में, उन्होंने ज़िम्बाब्वे में पांच मैचों की सीरीजमें 18 विकेट लेकर जवागल श्रीनाथ के द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने के वर्ल्डरिकॉर्ड की बराबरी की।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके बाद उन्होंने बांग्लादेश में 2014 के टी-20 वर्ल्डकप में भी खेला, जहांउन्होंने 14.70 की औसत और 6.68 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए, जिसमें भारत श्रीलंका के बाद उपविजेता रहा। 2017 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेलने के बाद, मिश्रा घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलते रहे। उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ, जहांउन्होंने 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
You may also like
Viral Video: चलती बाइक पर कपल कर रहा रोमांस, कर रहे ऐसी हरकतें, वीडियो हो रहा वायरल
पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर तबियत खराब, गम्भीर बीमारी का संकेत
कौन हैं गणित के जादूगर RK श्रीवास्तव, जिन्होंने 1 रुपये में बनाए 950 IITIAN?
Vodafone Idea के कर्ज को कम करना चाहती है सरकार, 1 अरब डॉलर इंवेस्ट करने वाले निवेशक की तलाश में, स्टॉक में दिखी तेज़ी
Cyber Crime : देश में 97% तक कम हुईं स्पूफ कॉल्स, जानिए सरकार ने कैसे लगाया साइबर ठगों पर लगाम